8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

भाईजान सलमान खान ने खरीदी नई कार। अपने परिवार के सदस्यों को अक्सर देते हैं तोहफा। 1.87 करोड़ रूपए है तोहफे की कीमत।

2 min read
Google source verification
range rover

इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

नई दिल्ली: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान बड़े दिलवाले हैं और परिवार के सदस्यों पर जान छिड़कते हैं ये तो सभी जानते हैं लेकिन मां सलमा के साथ उनका रिश्ता सबसे खास है। ये बात उन्होने एक बार फिर से प्रूव कर दी। दरअसल सलमान ने 1.87 करोड़ रूपए कीमत वाली range rover Autobiography लॉन्ग वीलबेस (LWB) वर्जन खरीदा है। बताया जा रहा है कि ये कार सलमान ने अपनी मां सलमा के लिए बतौर तोहफा खरीदी है। इस पर 2727 रजिस्ट्रेशन नंबर है, जो सलमान का लकी रजिस्ट्रेशन नंबर माना जाता है। चलिए आपको बताते हैं इस कार की कुछ खास बातें-

मुकेश अंबानी ने खरीदी ये नई कार, पहली बार सड़क पर आई नजर...

सलमान ने अपनी मां को सफेद कलर की रेंज रोवर गिफ्ट की है।

इंटीरियर-

सलमान खान की इस एसयूवी वुड और लेदर फिनिश से लैस है। आपको मालूम हो कि इस कार की सीट्स को 20 अलग-अलग पोजिशन में अजस्ट किया जा सकता है। इसके अलावा सीट्स को अपनी जरूरत के हिसाब से गर्म या ठंडा किया जा सकता है।

कहीं आपको भी मीटर कम करके तो नहीं बेची जा रही कार, इन तरीकों से धोखे से बचें

पॉवर और इंजन- इस एसयूवी में 3.0-लीटर V6 डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 4,000 rpm पर 254 Bhp का पावर और 2,250 rpm पर 600 Nm टॉर्क जनरेट करता है। आपको बता दें कि ये रेंज रोवर ऑटोबायॉग्रफी 9 सेकंड्स से कम वक्त में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। इसकी टॉप स्पीड 209 किलोमीटर प्रति घंटा है।

दुनिया की सबसे सस्ती बाइक मार्केट, मात्र 15000रुपए में मिल जाती है बुलेट से लेकर पल्सर तक

इंफोटेनमेंट सिस्टम है खास-

इसमें पीछे बैठने वालों के एंटरटेनमेंट के लिए भी 10-10 इंच की टचस्क्रीन दी गई है।

इसके अलावा इस एसयूवी में काफी बड़ा पैनारोमिक सनरूफ भी है।

Mahindra के इस शोरूम में मात्र 1 लाख रूपए में मिल रही है 5 लाख वाली कारें, साथ ही एक साल की वारंटी