28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसी अभेद किले से कम नहीं है सलमान खान की बख़्तरबंद बुलेट प्रूफ Land Cruiser, एडवांस फीचर्स और तकनीक से लैस है SUV

सलमान की ये एसयूवी वो नई लैंड क्रूजर एलसी 300 नहीं है जिसे जापानी कार निर्माता ने ओवरसीज मार्केट में पेश किया था क्योंकि इसे अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना बाकी है।

3 min read
Google source verification
salman_khan_land_cruiser.jpg

सलमान खान अपनी बुलेट प्रूफ लैंड क्रूजर से बाहर निकलते हुए। Picture Courtesy: Cars For You

बॉलीवुड के दबंग अभिनेता सलमान खान अपने दमदार अभिनय, ख़ास स्टाइल और लुक के लिए फैंस के बीच काफी मशहूर हैं। दशकों से सिनेमा के रूपहले पर्दे पर कभी लवर ब्वॉय तो कभी दबंग हीरो के तौर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सलमान खान दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन किया है।

यूं तो सलमान के गैराज में एक से बढ़कर एक कई लग्ज़री कारें मौजूद हैं, लेकिन आज हम आपको उनकी सबसे मजबूत और पावरफुल बुलेट-प्रूफ टोयोटा लैंड क्रूज़र से रूबरू करवायेंगे। दमदार इंजन क्षमता और मजबूत बॉडी स्ट्रक्चर से तैयार ये SUV किसी बख़्तरबंद किले से कम हैं, जो कि तकरीबन हर तरह के अटैक को बखूबी झेलने में सक्षम है।


सलमान खान करोड़ों दिलों पर राज करते हैं, लेकिन कुछ हफ़्ते पहले ही उनको कुछ धमकियां मिली थीं, जिसके बाद उनकी सुरक्षा को और पुख्ता कर दिया गया है। सुरक्षा के मद्देनज़र अब सलमान खान को उनके नई बुलेटप्रूफ टोयोटा लैंड क्रूजर में यात्रा करते हुए देखा गया है। आज हम आपको अपने इस लेख में इस एसयूवी के फीचर्स और तकनीकी के बारे में पूरी जानकारी देंगे।


कैसी है सलमान की ये नई एसयूवी:

सबसे पहले तो आपको बता दें कि, सलमान की ये एसयूवी वो नई लैंड क्रूजर एलसी 300 नहीं है जिसे जापानी कार निर्माता ने ओवरसीज मार्केट में पेश किया था क्योंकि इसे अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाना बाकी है। इसके अलावा टोयोटा इंडिया द्वारा भारतीय बाजार में किसी भी मॉडल में आधिकारिक तौर पर कोई भी बख्तरबंद (Armoured) किट नहीं दिया जाता है। इससे ये साफ है कि इस टोयोटा लैंड क्रूज़र को आफ्टरमार्केट आर्मरिंग गैरेज द्वारा मॉडिफाइड किया गया है। जाहिर है कि, इसे तैयार करने के बाद इसका पूरा परीक्षण भी किया गया हो। हालांकि कुछ कंपनियां जैसे कि, मर्सिडीज-बेंज और बीएमडब्ल्यू सहित कई अन्य ब्रांडों द्वारा ऑर्मड किट पेश किया जाता है।

यह भी पढें: Royal Enfield ने लॉन्च की सबसे सस्ती बाइक Hunter 350, महज 5,000 में करें बुक

खैर, सलमान के इस बुलेट प्रूफ लैंड क्रूज़र की बात करें तो ये लेटेस्ट जेनरेशन मॉडल नहीं है। कुछ दिनों पहले इस एसयूवी के साथ सलमान को स्पॉट किया गया है। आमतौर पर एक बख़्तरबंद और सामान्य वाहन के बॉडी को देखकर आप तत्काल दोनों में अंतर नहीं ढूंढ़ सकते हैं। हालांकि कुछ बिंदू ऐसे हैं जिनपर बारीकी से नज़र रखी जाए तो दोनों वाहनों में अंतर जरूर समझा जा सकता है।


कैसी होती हैं बख़्तरबंद गाड़ियां:

बख्तरबंद बुलेटप्रूफ कारों में अक्सर सभी तरफ मोटे सीलबंद ग्लास होते हैं, जबकि मोटे और भारी कवच प्लेटों का उपयोग करके दरवाजों की मजबूती के लिए किया जाता है। इसके अलावा कार सवार को अतिरिक्त सुरक्षा देने के लिए इंजन बॉक्स को भी संशोधित किया जाता है। कई मामलों में, कार को IED ब्लास्ट से बचाने के लिए कार के अंडरबॉडी पर भी काम किया जाता है। आमतौर पर छतों पर विशेष प्लेट लगाई जाती हैं, जिससे वाहन पूरी तरह से बुलेटप्रूफ हो जाता है।

ऐसे वाहनों में उपयोग किए गए सेफ़्टी किट के आधार पर, सेफ़्टी लेवल VR8 या VR9 जितना हाई हो सकता है। हालांकि, सलमान खान की लैंड क्रूजर द्वारा प्रदान किए जाने वाले सेफ़्टी लेवल के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। अगर आप सलमान खान की टोयोटा लैंड क्रूजर को करीब से देखें तो आपको मोटी क्लैडिंग के साथ-साथ एक नई विंडशील्ड के साथ खिड़की के शीशे दिखाई दे सकते हैं जो सामान्य कारों की तुलना में मोटे हैं। देश के कई राजनेताओं द्वारा भी ऐसे ही बुलेट-प्रूफ लैंड क्रूज़र एसयूवी का इस्तेमाल किया जाता है।


कैसी है नई Land Cruise:

यूं तो ग्लोबल मार्केट में टोयोटा ने इस एसयूवी के सिक्सथ जेनरेशन मॉडल को पेश किया है, जो कि 3.5 लीटर की क्षमता के ट्वीन-टर्बो वी6 पेट्रोल इंजन से लैस है। जो कि, 415 PS की पावर और 650 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 3.3 लीटर इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 309 PS की पावर और 700 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ख़ास बात ये है कि दोनों ही इंजन 10 ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आते हैं।

यह भी पढें: बेहद कम खर्च में खरीदें नई Alto से लेकर Wagon R, मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

वहीं सलमान खान की जो लैंड क्रूज़र है वो पुरानी जेनरेशन की एसयूवी है, इसमें कंपनी ने 4461 cc की क्षमता का 8 सिलिंडर युक्त इंजन दिया गया है, जो कि 262 bhp की पावरऔर 650 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। 6 ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस इस एसयूवी में 93 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक मिलता है।

यहां पर जो पावर आउटपुट दिए गए हैं, वो आधिकारिक मॉडल पर लागू होते हैं, चूकिं सलमाल खान के एसयूवी को मॉडिफाई किया गया है और इसे बुलेट-प्रूफ बनाने के लिए इसमें हैवी मैटेल शीट, ग्लॉस और स्टील इत्यादि का इस्तेमाल किया गया है, जिससे जाहिर है कि इसका वजन बढ़ गया होगा और इसका असर परफॉर्मेंस पर भी जरूर पड़ेगा।

Video/Picture Courtesy: Cars For You