30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादित बयान में घिरी श्वेता तिवारी के पास हैं करोड़ों की गाड़ियां, कभी कार के बंपर पर तो कभी कैबिन में Selfie लेती आती हैं नजर

श्वेता तिवारी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह मनोरंजन उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में आने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली है।

2 min read
Google source verification
shweta_tiwari-amp.jpg

Shweta Tiwari with Her Car

बिग बॉस सीजन 4 की विजेता और एक्ट्रेस श्वेता तिवारी के ब्रा से संबंधित बयान पर देशभर में हंगामा मच गया है। आपको पता होगा कि श्वेता ने भोपाल में मीडिया के सामने कहा था कि उनकी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं, जिस पर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने ऐतराज जताया और उन्होंने भोपाल के पुलिस कमिश्नर को 24 घंटे में जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है।

श्वेता तिवारी को किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। वह मनोरंजन उद्योग में सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक है। धारावाहिक 'कसौटी जिंदगी की' में आने के बाद उन्हें इतनी लोकप्रियता मिली है, उन्हें इस शो के लिए दर्शकों से बहुत सराहना मिली। फिलहाल आप सोच रहे होंगे कि वाहन उघोग में इनके बारे में जिक्र करने का क्या काम। तो बता दें, कि आज हम आपको बताने जा रहे हैं, इनके कार कलेक्शन के बारे में। आइए जानते हैं, कि विवादों से घिरी इन अभिनेत्री के पास कौन-कौन सी कारें हैं।

श्वेता तिवारी के कार कलेक्शन में एक बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज है, इस लग्जरी कार की कीमत 1.38 करोड़ रुपये तय की गई है। वहीं इनके पास एक ऑडी A4 है, और इसकी कीमत 47.60 लाख रुपये तय की गई है। Shweta Tiwari के पास Hyundai Santro भी है और इस कार की कीमत 6 लाख रुपये तय की गई है।

ये भी पढ़ें : हो जाइये तैयार! सामने आ गई Ola की Electric Car, भाविश अग्रवाल ने साझा की पहली तस्वीर



फिलहाल श्वेता तिवारी का बयान उस समय आया जब वह वेब सीरीज की शूटिंग के दौरान भोपाल में इंटरव्यू दे रही थी। उसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया। यहां ध्यान देने वाली बात यह है, कि मीडिया के सामने श्वेता तिवारी जिस 'भगवान' की बात कर रही थीं, वो इस प्रोजेक्ट में उनके को-एक्टर सौरभ राज जैन हैं।



ये भी पढ़ें : कमाई के साथ बचत भी! Mahindra ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक Alfa Cargo, कीमत 1.5 लाख रुपये से भी कम

Story Loader