12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जल्द भारत में लॉन्च होगी Skoda की Superb Sportline, कीमत के मामले में ऑडी और BMW से भी कम

इस का की कीमत को भी बिलकुल कम रखा गया है जिससे आम आदमी भी इस स्टाइलिश कार को आसानी से खरीद सकता है।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Sep 02, 2018

skoda superb sportline

जल्द भारत में लॉन्च होगी Skoda की Superb Sportline, कीमत के मामले में ऑडी और BMW से भी कम

नई दिल्ली: कार निर्माता कंपनी स्कोडा जल्द ही भारत में अपनी 'सुबपर्ब स्पोर्टलाइन ट्रिम' कार को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस गाड़ी को शार्प स्टाइल और स्पोर्टी लुक दिया है। यह कार बेहद ही स्टाइलिश है और इसका लुक BMW और Audi जैसी कारों को भी टक्कर देने के लिए काफी है। इस का की कीमत को भी बिलकुल कम रखा गया है जिससे आम आदमी भी इस स्टाइलिश कार को आसानी से खरीद सकता है।

AK-47 बनाने वाली कंपनी लेकर आ रही है ये शानदार इलेक्ट्रिक कार, लुक्स में Rolls Royce को भी दे रही है मात

इस कार के इंटीरियर को भी ख़ास तौर से डिजाइन किया गया है और कलर कॉम्बिनेशन का भी ख़ास ख्याल रखा गया है। आपको बता दें कि इस कार में स्पोर्टी सीट्स को ऐड किया गया है जिससे कार के इंटीरियर में चार चांद लग जाते हैं।

सिर्फ 3.4 लाख में मिल रही है सात लाख वाली Swift Dzire, ऐसा ऑफर नहीं मिलेगा दोबारा

Hyundai Verna के दाम पर मिल रही है Audi जैसी लग्जरी कार

जानिए क्या हैं फीचर्स

ऐसा कहा जा रहा है की इस कार में 1.8 लीटरका टीएसई पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है जो 178 हॉर्सपावर की ताकत और 320nm का टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं पेट्रोल वैरियंट की बात करें तो इसमें 2.0 का टीडीआई मोटर इंजन दिया जाएगा जो 175 हॉर्सपावर की ताकत और 350nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

महज 48,000 की ये TVS बाइक देती है जबरदस्त माइलेज, एक लीटर में पूरे हफ्ते दौड़ाएं

इस कार के पेट्रोल वैरियंट में आपको 6 स्पीड मैन्युअल और 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा। आपको बता दें कि इस कार के कॉर्पोरेट एडीशन की कीमत 23.49 लाख रुपये है। अभी इस कार को लॉन्च नहीं किया गया है लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में ये कार ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो जाएगी।