30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कोडा की कार खरीदने का शानदार मौका, आपकी सोच से कहीं ज्यादा कम हुई कीमत

कंपनी ने एंट्री लेवल स्कोडा कार की कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है।आपको मालूम हो कि स्कोडा की इस कार का सबसे सस्ता वेरिएंट

2 min read
Google source verification
skoda

स्कोडा की कार खरीदने का शानदार मौका, आपकी सोच से कहीं ज्यादा कम हुई कीमत

नई दिल्ली: शानदार कारें बनाने वाली कंपनी स्कोडा के चाहने वालों के खुशखबरी है। Skoda ने अपनी कार Superbसुपर्ब का स्पेशल कार्पोरेट एडीशन लॉन्च किया है। कंपनी की लाइनअप में स्टाइल 1.8 TSI के ऊपर पोजीशन की गई इस कार की कीमत 23.49 लाख रुपये है।कंपनी ने एंट्री लेवल स्कोडा सुपर्ब की कीमत में 2 लाख रुपये की कटौती की है।आपको मालूम हो कि स्कोडा सुपर्ब का सबसे सस्ता वेरिएंट 25.58 लाख रूपए(शोरूम प्राइस) है। यह ऑफर केवल फॉक्सवैगन और स्कोडा के मौजूदा ग्राहकों के लिए है।

Honda की इस सस्ती फैमिली कार ने बिक्री में बनाया रिकॉर्ड, 1 लीटर में चलती है 28 किलोमीटर

आमतौर पर देखा जाता है कि कंपनी कीमतें कम होने पर फीचर्स में कुछ कटौती कर देती है, लेकिन सुपर्ब के मामले में ऐसा नहीं है। चलिए आपको बताते हैं इस कार के कुछ फीचर्स-

कंपनी ने अपनी इस कार में 1.8 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 177 bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जनरेट करा है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। सुपर्ब के बाकी वेरिएंट में 2.0 लीटर 4 सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो 175 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

65 किलोमीटर माइलेज देते हैं ये स्कूटर्स, कीमत इतनी कम कि तुरंत खरीद लेंगे आप

9 और मॉडल लॉन्च करने का है प्लान-

स्कोडा ने मार्केट में अपनी पैठ गहरी बनाने के लिए ग्लोबल स्ट्रेटेजी बनाई है। 2022 lk कंपनी 9 कारें लॉन्च करने की योजना का ऐलान कर चुकी है।इनमें से ज्यादातर मौजूदा कारों के अपग्रेडेड वर्जन होंगे।ओक्टेविया की 4th जनरेशन को 2020 में जबकि स्कोडा फेबिया का नया मॉडल 2021 में लॉन्च होगा। इस वित्त वर्ष के अंत तक स्कोडा नई रैपिड, कोडियाक vRS और करोक एसयूवी लॉन्च करेगी।

साथ ही कंपनी हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी विटारा के मुकाबले में मेड इन इंडिया एसयूवी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे 2020 तक लॉन्च किया जाएगा।