
Skoda Slavia vs Honda City
Skoda Slavia Vs Honda City: चेक रिपब्लिक की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Skoda ने आज इंडियन मार्केट में अपनी नई सेडान कार Skoda Slavia को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है। इस सेडान कार का इंतजार लंबे समय से हो रहा था। आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस सेडान कार की कीमत 10.69 लाख रुपये से लेकर 15.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। बाजार में आने के बाद इस कार की तुलना पहले से मौजूदा Honda City से होनी शुरू हो गई है। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में इन दोनों कारों का तुलनात्मक अध्यन करेंगे और बताएंगे कि आपके लिए कौन सी है पैसा वसूल सेडान कार-
नई Skoda Slavia साइज में बड़ी है, जो कि कार के भीतर बेहतर केबिन स्पेस प्रदान करती है। वहीं इसे अत्याधुनिक फीचर्स से लैस किया गया है। नई कार को कंपनी ने MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है, जिस पर हाल ही में लॉन्च की गई मिड-साइज एसयूवी का निर्माण किया गया था। कंपनी का मानना है कि ये कार मिड-साइज सेडान सेग्मेंट में बेहतर प्रदर्शन करेगी, फिलहाल इस सेग्मेंट में होंडा सिटी, हुंडई वरना और मारुति सियाज जैसी कारों की डिमांड रही है।
इंजन क्षमता:
Slavia को कंपनी ने केवल दो पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ बाजार में उतारा है। इसके एक वेरिएंट में 1.0 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त टर्बो पेट्रोल इस्तेमाल किया गया है, जो कि 115bhp की पावर और 178Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं दूसरे वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त इंजन मिलता है, जो 150bhp की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। पहला इंजन 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है वहीं दूसरा इंजन 6 स्पीड मैनुअल के साथ 7 स्पीड DSG ऑटोमेटिक गियर से लैस है।
Honda City की बात करें तो ये कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ आती है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त नेचुरल एस्पायर्ड इंजन दिया गया है जो कि 121bhp की पावर और 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर इंजन मिलता है जो कि 100bhp की पावर और 200Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड CVT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस हैं और डीजल इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है।
कैसी है दोनों कार की साइज:
सबसे पहले बता दें कि, दोनों कारों में 16 इंच का ही व्हील दिया गया है। Skoda Slavia की लंबाई 4541mm, चौड़ाई 1752mm, उंचाई 1487mm, व्हीलबेस 2651mm और 179mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। वहीं Honda City के साइज की बात करें तो इसकी लंबाई 4549mm, चौड़ाई 1748mm, उंचाई 1489mm, व्हीलबेस 2600mm है, और इसमें 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। जैसा कि आप देख सकते हैं कि Slavia चौड़ाई, व्हीलबेस और ग्राउंड क्लीयरेंस के मामले में काफी बेहतर है। दूसरी ओर इस कार में 521 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है, जो कि सेग्मेंट में सबसे ज्यादा है। वहीं होंडा सिटी में महज 506 लीटर का लगेज स्पेस मिलता है।
फीचर्स में कौन है आगे:
Skoda Slavia में कंपनी ने एडवांस फीचर्स को शामिल किया है, ये कार LED लाइटिंग सिस्टम, एयर केयर फंक्शन के साथ टच-कंट्रोल क्लाइमेट्रोनिक, पूरी तरह से डिजिटल 8-इंच इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, कीलेस एंट्री, नया टू-स्पोक मल्टी-फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, ऑटो डे / नाइट आईआरवीएम और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स के साथ आती है। यह स्मार्टलिंक तकनीक के साथ 10.0 इंच के फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है जो एंड्रॉइड और ऐप्पल स्मार्टफोन को भी सपोर्ट करता है।
यह भी पढें: इन 5 बड़े बदलाव के साथ आई Maruti Wagon R, देती है 34Km का माइलेज़
जहां तक सेफ़्टी की बात है तो सुरक्षा के लिहाज से स्लाविया में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल सिस्टम, मल्टी-कोलिजन ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, रेन एंड लाइट सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Honda City के फीचर्स लिस्ट पर गौर करें तो, इसके फिफ्थ जेनरेशन मॉडल में LED हेडलैंप, डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील, वन ट्च इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्ट की सिस्टम, कीलेस रिमोट, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऑटोमेटिक फोल्डिंग डोर मिरर, पावर एड्जेस्टेबल, फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM's), फुली ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मैक्सिमम कूल मोड, क्रूज कंट्रोल इत्यादि दिया गया है। यह वेबलिंक सपोर्ट, Apple CarPlay और Android Auto के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ आता है। इसमें कनेक्टेड कार टेक भी दिया गया है।
यह भी पढें: 999 रुपये में बुक करें ये पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक, 150Km की ड्राइविंग रेंज
सेफ्टी के तौर पर न्यू सिटी में 6 एयरबैग, 3 पॉइंट ईएलआर सीटबेल्ट वाली सभी 5-सीटें, लेनवॉच कैमरा, रियर कैमरा, रियर पार्किंग सेंसर, ईबीडी और ब्रेक असिस्ट के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी और ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट (VAS), एजाइल हैंडलिंग असिस्ट ( AHA), हिल स्टार्ट असिस्ट, TPMS, लाइट सेंसर के साथ ऑटोमैटिक हेडलाइट कंट्रोल आदि जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कीमत पर एक नज़र:
नई Skoda Slavia को केवल पेट्रोल संस्करण में पेश किया गया है। 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन वाला नया मॉडल 10.69 लाख रुपये से 15.39 लाख रुपये के प्राइस ब्रैकेट में उपलब्ध है। वहीं 5वीं पीढ़ी की Honda City पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध है। पेट्रोल संस्करण 11.23 लाख रुपये और 14.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) के मूल्य वर्ग में उपलब्ध है। डीजल सिटी की कीमत 12.83 लाख रुपये से 15.18 लाख रुपये के बीच है।
Updated on:
28 Feb 2022 03:51 pm
Published on:
28 Feb 2022 03:41 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
