
जेनेवा मोटर शो में दिखेगी स्कोडा की नई क्रॉसओवर की पहली झलक, जानें और क्या होगा खास
नई दिल्ली: मार्च में होने वाला जेनेवा मोटर शो Skoda के लिए काफी खास है। दरअसल कंपनी अपनी नई क्रॉसओवर का प्रीमियर इसी शो में करने वाली है। इस बात की जानकारी खुद Skoda ने टीजर रिलीज करके दी है। नई क्रॉसओवर में कस्टमर को एसयूवी के साथ कॉम्पैक्ट कार दोनों के फायदे भी मिलेंगे।
हाल ही में कंपनी ने इसका ऑफिशियल टीजर जारी किया जिसमें इसकी पहली झलक देखने को मिली। आपको बता दें कि नई कार में कंपनी ने ड्राइवर के बेहतर व्यू के लिए नई क्रॉसओवर में ड्राइवर की सीट हाइट को बढ़ाया है। साथ ही कार में काफी अच्छा ग्राउंड क्लीयरेंस भी देखने को मिल सकता है।
हाल ही में फॉक्सवैगन ग्रुप ने स्कोडा से हाथ मिलाया है जिससे अब दोनों कंपनी भारत में मिलकर व्यापार करेंगी। यही वजह है कि स्कोडा की बड़ी एसयूवी में Karoq और Kodiaq की तरह ही कंपनी ने अपनी इस नई अर्बन एसयूवी में फॉक्सवैगन ग्रुप का MQB प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा।
Published on:
19 Jan 2019 09:37 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
