
जानें खराब ड्राइविंग से कैसे बिगड़ जाता है आपका बजट
नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की लगातार बढ़ती कीमत के बीच हर कोई कार और बाइक निकालने से पहले कई बार सोचता है। सरकार की नीतियों और ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल के उपलब्धता के अलावा भी कई ऐसी चीजें हैं जो कार पर खर्च होने वाले पेट्रोल के बजट को बहुत प्रभावित करती है। जी हां, आपकी ड्राइविंग स्टाइल और वाहन चलाने का तरीका भी काफी हद तक आपके जेब पर पड़ने वाले इस भार का प्रमुख जिम्मेदार है। आज हम आपको अपने इस ऑर्टिकल में हम आपको इसी बारे में बतायेंगे कि आपकी ड्राइविंग स्टाइल किस तरह से आपके बजट को प्रभावित करती है।
एग्रेसिव ड्राइविंग- एग्रेसिव ड्राइविंग स्टाइल का प्रभाव कार के ईंधन खपत प्रणाली पर सबसे तेज पड़ता है। आप जितना एग्रेसिव होकर वाहन चलाते हैं आपका वाहन उतना ही ज्यादा ईंधन की खपत करता है। यानी की समय के साथ आपके वाहन की माइलेज लगातार घटती जाती है। आपको बता दें कि, वाहन के स्पीडोमीटर पर एक ग्रीन पट्टी होती है जिसे इकोनॉमी रेट कहते हैं आप वाहन की स्पीड जितनी ज्यादा उस ग्रीन पट्टी पर रखेंगे आपको उतना ही बेहतर माइलेज मिलेगा।
ट्रैफिक में ड्राइविंग- हैवी ट्रैफिक में ड्राइव करना भी आपके बजट को गड़बड़ करता है। बहुतायत लोग बिना किसी योजना के ट्रैफिक को ध्यान में न रखते हुए ऐसे रास्तों पर ड्राइव करते हैं जहां पर उन्हें लंबे ट्रैफिक जाम से दो चार होना पड़ता है। इसके अलावा ट्रैफिक में फंसे होने के दौरान वो वाहन को भी बंद नहीं करते हैं क्योंकि उस वक्त भारी गर्मी के चलते एसी को चालू रखने के लिए वाहन का इंजन स्टॉर्ट रखना पड़ता है। जिससे बेवजह ईंधन की खपत होती है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो एक बेहतर ड्राइविंग के लिए कम से कम 30 सेकेंड तक वाहन की स्पीड को उसकी रफ्तार से ही आगे बढ़ने देना चाहिए, इसके बाद जब आपका वाहन एक बेहतर गति पर आ जाये तो गियर एक्जेलरेशन और गियर शिफ्टिंग का प्रयोग करें। इसके अलावा हाी एक्लरेशन और गियर शिफ्ट में ज्यादा ईंधन की जरूरत पड़ती है। इसलिए अगली बार ड्राइव करते समय इन बातों का खास ख्याल रखें।
Published on:
17 Oct 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
