scriptमात्र 1000 रूपए में बुक होगी KTM की ये बाइक, जानें कब होगी लॉन्च | KTM Duke 125 bike booking started | Patrika News

मात्र 1000 रूपए में बुक होगी KTM की ये बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

locationनई दिल्लीPublished: Oct 17, 2018 03:30:23 pm

Submitted by:

Pragati Bajpai

भारत में केटीएम 125 ड्यूक को सीबीएस सिस्टम के साथ उतारे क्योंकि भारतीय सुरक्षा नियमों के मुताबिक 125 सीसी से कम की बाइक में एबीएस देना अनिवार्य नहीं है।

ktm 125

मात्र 1000 रूपए में बुक होगी KTM की ये बाइक, जानें कब होगी लॉन्च

नई दिल्ली: KTM अपनी शानदार बाइक के लिए जाना जाता है और इस कंपनी की बाइक्स थोड़ी सी महंगी होती है लेकिन हाल के दिनों में केटीएम की चर्चा भारत में उसकी एंट्री लेवल 125 ड्यूक बाइक को लेकर हो रही थी। माना जा रहा है कि ये बाइक कंपनी की सबसे सस्ती बाइक है। अब केटीएम 125 ड्यूक की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। वो भी मात्र 1000 रूपए में।
डीलर्स की मानें तो केटीएम 125 ड्यूक को नवंबर में लॉन्च कर दिया जाएगा। जिसकी ऑन-रोड कीमत 1.60 लाख के आस-पास होगी। 125 सीसी की बाइक के लिए इतनी ऊंची कीमत देखकर लगता है कि भारत में केटीएम 125 ड्यूक का ग्लोबल स्पेक वर्जन ही उतारा जाएगा जिसमें की सभी बेहतरीन फीचर्स शामिल होंगे।
हालांकि अभी ये देखना होगा कि भारत में लॉन्च होने वाले केटीएम 125 ड्यूक में भी ग्लोबली बिक रही 125 ड्यूक के फीचर्स दिये जाते हैं या नहीं। क्योंकि उन सभी फीचर्स के साथ लॉन्च होने पर भारत में इस बाइक की कीमत बहुत बढ़ जाएगी । अनुमान है कि भारत में केटीएम 125 ड्यूक को सीबीएस सिस्टम के साथ उतारे क्योंकि भारतीय सुरक्षा नियमों के मुताबिक 125 सीसी से कम की बाइक में एबीएस देना अनिवार्य नहीं है।
कमाल का है स्टीलबर्ड का ये हेलमेट, लगाना न पसंद करने वाले भी इसे खरीदना चाहेंगे

वैसे आपको बता दें कि वैसे केटीएम 125 ड्यूक को भारत में ही बनाने की तैयारी है। इस बाइक को बजाज के चाकण प्लांट में बनाया जाएगा। भारत में बनने के कारण इसकी कीमतों को कुछ कंट्रोल किया जा सकता है और यदि कीमतें कम रहती हैं तो निश्चित ही इस सेगमेंट में बाइक सफल हो सकती है।
पॉवर और स्पेसीफिकेशन- केटीएम 125 ड्यूक में 124.7 सीसी का लिक्विड-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगा है जो कि 14.7 बीएचपी की पावर और 11.80 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया था। अगर केटीएम 125 ड्यूक भारत में लॉन्च होती है तो ये इस सेगमेंट में देश की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाएगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो