
Hero की इस सस्ती बाइक ने महंगी बाइकों को पछाड़ बनाया नया रिकॉर्ड, 30 दिन में बिकीं 7.69 बाइक्स
नई दिल्ली: हीरो मोटरकॉर्प की फेमस और बेस्ट सेलर बाइक Hero Splendor ने नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल हीरो स्पलेंडर की सिर्फ एक महीने में 7.69 लाख बाइक्स बिकीं हैं। पूरी दुनिया में स्पलेंडर पहली बाइक है जिसने 7.50 लाख यूनिट बेचने का रिकॉर्ड बनाया है।
आपको मालूम हो कि hero motor corp दुनिया की सबसे बड़ी मोटरसाइकिल कंपनी है। और भारत में भी इस कंपनी के पोर्टफोलियो में ज्यादातर बाइक्स ही आती है। इसके अलावा आपको बता दें कि हीरो कंपनी भारत में बिकने वाली टोटल बाइक्स का 46 फीसदी की भागेदारी है। आपको बता दें कि की हीरो स्पलेंडर के अलावा passion और स्कूटर्स में हीरो ड्यूएट और मास्ट्रियो भी अच्छी सेल्स दर्ज करते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि भारत की फेवरेट बाइक से जुड़ी कुछ खास बातें-
हीरो स्पलेंडर को कंपनी ने लगभग 20साल पहले मार्केट में लॉन्च किया था। इस कार के अब तक मार्केट में plus, Plus i3s और iSmart 110 3 वेरिएंट्स लॉन्च किये जा चुके हैं।
वहीं अगर इंजन और पॉवर स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इस बाइक के पहले 2 मॉडल्स में 97.2cc का एयरकूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है जो 8.2bhp और 8.05Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि स्पलेंडर iSmart 110, 109.15cc एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर यूनिट के साथ आता है। जो 9.3bhp और 9Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इन दोनों ही बाइक्स में 4 स्पीड गियर बॉक्स लगे हैं।
माइलेज और कीमत- माइलेज की बात करें तो हीरो स्पलेंडर का माइलेज 80 kmpl है। और ये बाइक भारत की कुछ सस्ती बाइक्स में आती है। हीरो स्पेलेंडर प्लस आपको 45,850 रूपए की कीमत पर मिल सकती है। अलग अलग वेरिएंट की कीमत अलग अलग होती है।
Published on:
16 Oct 2018 04:22 pm
बड़ी खबरें
View Allबाइक
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
