
Tata Harrier अब दो नये रंगों में लॉन्च, युवाओं को टारगेट करने के लिए कंपनी का मास्टरप्लान
नई दिल्ली:टाटा मोटर्स ने हाल ही में लॉन्च हुई टाटा हैरियर ( tata harrier ) की सफलता का जश्न मनाने के लिए है इस suv को डुअल टोन कलर ऑप्शन के साथ मार्केट में लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत 16.76 रखी गई है। आपको बता दें कि Harrier SUV को इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था अब तब से लेकर अब तक इस SUV के 10,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचे जा चुके हैं। इसी को देखते हुए कंपनी ने इस कार को डुअल टन कलर ऑप्शन में लॉन्च करने का फैसला लिया है।
ड्यूल टोन कलर ऑप्शन सिर्फ एसयूवी के टॉप वेरियंट XZ में मिलेगा। इसकी कीमत स्टैंडर्ड मोनो-टोन कलर वाली हैरियर के XZ वेरियंट से 20 हजार रुपये ज्यादा है। टाटा हैरियर में डुअल-टोन कलर के दो ऑप्शन दिए गए हैं। एक ब्लैक रूफ के साथ कैलिस्टो कॉपर और दूसरा ब्लैक रूफ के साथ ऑर्कस वाइट है। ड्यूल-टोन पेंट स्कीम के अलावा हैरियर कैलिस्टो कॉपर, एरियल सिल्वर, थर्मिस्टो गोल्ड, टेलेस्टो ग्रे और ऑर्कस वाइट कलर में पहले से उपलब्ध है। इनमें से ऑर्कस वाइट सिर्फ हैरियर के बेस वेरियंट XE में मिलता है।
Harrier की लॉन्चिंग के 6 बीतने के बाद कंपनी ने अपनी प्रतिद्वंदी कारों को टक्कर देने के लिए, डुअल-टोन कलर विकल्प पेश किया है जो युवाओं को टारगेट करने के लिए बनाया गया है।
डुअल-टोन पेंट के अलावा Harrier में कोई मैकेनिकल अपडेट्स नहीं किए गए हैं। इसमें कंपनी ने 2.0 लीटर Kryotec डीजल इंजन दिया है, लेकिन अगले साल की शुरुआत तक कंपनी इसे BS6 मानकों से अपग्रेड कर देगी। इसके अलावा इस फिएट वाले इंजन की पावर को 140hp से बढ़ाकर 170hp की जा सकती है। Harrier में Hyundai वाला 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी दिया जा सकता है और इसमें एक 1.6 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन भी दिया जा सकता है।
Published on:
02 Jul 2019 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
