
Tata का बड़ा ऐलान, लॉन्चिंग से पहले इस कार पर मिल रही है 82,500 रूपए की छूट
नई दिल्ली: 10 अक्टूबर को टाटा मोटर्स अपनी Tigor facelift को लॉन्च करने वाला है, लेकिन इस कार की लॉन्चिंग से पहले टाटा ने टिगोर खरीदने के इच्छुक लोगों को शानदार तोहफा दिया है।दरअसल टाटा ने अपनी इस शानदार सेडान के पुराने वर्जन पर पूरे 82, 500रूपए के डिस्काउंट की घोषणा की है।
ये है पूरा ऑफर-
टिगोर (tigor) खरीदने वालों को इस कार पर 60000 रू का कैश डिस्काउंट और 20000रू का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसके अलावा कंपनी ने 2500रू की कार्पोरेट ऑफर्स की भी घोषणा की है। यानि इस कार को खरीदने वालों को लगभग 1 लाख रूपए की सीधी बचत होगी। यानि अब ये कार आपको सिर्फ 4 लाख से भी कम में आप घर ला सकते हैं।
आपको मालूम हो कि टाटा की ये सेडान कार अपने सेगमेंट में बाकी की कारों को कड़ी टक्कर देती है और हर महीने इस कार की लगभग 2000यूनिट्स बिक रही है। इतना बड़ा ऑफर देने की सबसे बड़ी वजह ये है कि किंपनी कुछ ही दिनों में इस कार का फेसलिफ्ट वेरिएंट लॉन्च करने वाली है यही वजह है कि कंपनी इपनी पुरानी कार के स्टॉक को खत्म करने के लिए फेस्टिव सीजन में इतना बड़ा ऑफर लेकर आई है।
आपको बता दें कि टाटा की कारें हाल के दिनों में शानदार परफार्म कर रही है और इसके साथ ही साथ कंपनी लगातार अपने पोर्टफोलियो को बढ़ा रही है।
टाटा की कारें अपने किफायती रखरखाव की वजह से लोगों की फेवरेट बनती जा रही हैं। टिगोर भी ऐसी ही एक कार है। टिगोर का डीजल में माइलेज 24 kmpl और पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 20 kmpl है।
इन कारों से होगा मुकाबला- टाटा टिगोर का मुकाबला अपने सेगमेंट की फोर्ड एस्पायर, मारुति सुजुकी डिजायर, होंडा अमेज और ह्युंडई एक्सेंट से होगा।
Published on:
06 Oct 2018 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
