12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सितंबर माह में लॉन्च होगी टाटा की सब कॉम्पैक्ट एसयवूी Nexon, जल्द शुरू होगी बुकिंग

टाटा अपनी खूबसूरत सब 4-मीटर नेक्सॉन एसयूवी को अगले माह यानि सितंबर 2017 में लॉन्च करने जा रही है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 27, 2017

Tata Nexon SUV

Tata Nexon

टाटा मोटर्स की अपकमिंग सब 4-मीटर एसयूवी नेक्सॉन का इतंजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी है। टाटा अपनी खूबसूरत एसयूवी को अगले माह यानि सितंबर 2017 में लॉन्च करने जा रही है। अभी इस कार की बुकिंग शुरू नहीं हुई लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी जल्द ही इसकी प्री—बुकिंग शुरू कर देगी। बता दें पिछले महीने टाटा मोटर्स ने नेक्‍सॉन के पहले बैच को कंपनी के रंजनगांव प्‍लांट से रवाना किया था।

आॅटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स जिस सेगमेंट में अपनी नई कार नेक्सॉन को उतारने जा रही है, वहां उसके लिए जगह बनाने इतना आसान नहीं होगा क्योंकि इस सेगमेंट में मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेजा और फोर्ड की इको स्पोर्ट पहले से अच्छा बिजनेस कर रही है। अभी कंपनी की तरफ से कीमतों को लेकर भी कोई बयान नहीं आया है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि नेक्सॉन् एसयूवी की कीमत 6.5 लाख रुपए से 9.5 लाख रुपए रह सकती है।

नई नेक्सॉन की फीचर्स के बारे में कंपनी की तरफ से कई जानकारी पहले से शेयर की जा चुकी है। टाटा ने बताया कि नई नेक्सॉन एसयूवी में 1.5-लीटर का रेवेट्रॉन इंजन दिया गया है। साथ ही कंपनी ने इस एसयूवी में एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे कई एडवांस फीचर्स भी एड किए हैं। नेक्सॉन के डैशबोर्ड में टाटा ने नया टचस्क्रीन और फ्री स्टैंडिंग एचडी इंफोटेनमेंट स्क्रीन लगाया है।

सामान्यत: इस तरह की स्क्रीन को इस्तेमाल आॅडी क्यू 3 जैसी लग्जरी कारों में किया जाता है, जो कि 6.5 इंच का होता है। नेक्सॉन के स्टैंडर्ड मॉडल में यूएसबी और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए है जबकि टॉपएंड वेरिएंट में नेविगेशन दिया गया है। लेकिन सब कॉम्पैक्ट नेक्सॉन टाटा की पहली ऐसी कार होगी जिसमें कि एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

कंपनी ने इस एसयूवी को हैक्सा की तर्ज पर तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स में पेश करेगी, जो कि सेंट्रल कंसोल पर होंगे। ईको, सिटी और स्पोर्ट मोड्स ड्राइविंग को और भी ज्यादा आसान और आरामदायक बनाएंगे। मार्केट में उतरने के बाद टाटा की यह कार मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रैज़ा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट्स एसयूवी को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।