3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Nano के अल्‍टरनेटिव प्‍लान पर काम कर रही है टाटा मोटर्स

टाटा मोटर्स अपनी लखटकिया कार नैनो की लगातार घटती डिमांड से काफी परेशान है और अब वह इसकी वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर रही है

2 min read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Aug 28, 2017

Tata Nano

Tata Nano

देश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स अपनी लखटकिया कार नैनो की लगातार घटती डिमांड से काफी परेशान है और अब वह इसकी वैकल्पिक योजनाओं पर विचार कर रही है। नैनो की निरन्तर घटती बिक्री कंपनी के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है।

Nano के अल्‍टरनेटिव प्‍लान पर हो रहा है विचार
जब इस बारे में टाटा मोटर्स के मुख्य परिचालन अधिकारी (सी.ओ.ओ.) सतीश बोरवंकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आने वाले समय के लिए नैनो की वैकल्पिक योजनाओं पर विचार किया जा रहा है। कंपनी Nano के अल्‍टरनेटिव प्‍लान पर विचार कर रही है। हम इसके इलेक्ट्रिक वर्जन की संभावना तलाश रहे हैं, नैनो का उत्‍पादन अब फायदे का सौदा नहीं बचा है।

अभी प्रति माह बिक रही है 1000 नैनो कारें
हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि कंपनी इस मॉडल के बंद करना नहीं चाहती है क्योंकि इस कार से लोगों को भावनात्मक जुड़ाव है और शेयरधारक भी चाहते है कि इसका उत्पादन जारी रखा जाए। बोरवंकर ने बताया कि अभी करीब 1000 नैनो कारें प्रति माह बेची जा रही हैं।

गुजरात के साणंद संयंत्र में चल रहा है नैनो का उत्पादन
कंपनी ने पश्चिम बंगाल के सिंगुर में अपना संयंत्र बंद करने के बाद नैनो का उत्पादन गुजरात के साणंद स्थित संयंत्र में स्थानांतरित कर दिया था। इस संयंत्र में नैनो के अलावा दो अन्य यात्री कार टिएगो और टिगोर का उत्पादन होता है। उन्होंने कहा कि टिएगो और टिगोर का उत्पादन नैनो के कम उत्पादन के मुकाबले काफी अधिक है।

अगले माह पेश करेगी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन
टाटा के कॉमर्शियल व्‍हीकल और पैसेंजर व्‍हीकल की गिरती बि‍क्री के बारे में पूछे जाने पर बोरवंकर ने कहा कि इसके पीछे की वजह कस्‍टमर कनेक्‍ट था, जिसे अब दूर किया जा रहा है। हम अब डीलरशिप पर जाकर ग्राहकों के मुद्दों को समझ रहे हैं। जून, जुलाई और चालू माह में बिक्री ने रफ्तार पकड़ी है। उन्‍होंने बताया कि टाटा मोटर्स अगले माह अपनी सब कॉम्‍पैक्‍ट एसयूवी नेक्सॉन को लॉन्च करने जा रही है। इसे पूणे के रंजनगांव प्‍लांट में तैयार किया जा रहा है।