27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tata Nexon ने मार्केट में मचाई धूम, दिसंबर में बनी देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली SUV

Most Sold SUV In India In December 2021: Tata की मशहूर एसयूवी Nexon मार्केट में धूम मचाते हुए दिसंबर में देश में सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी कार बन गई है।

2 min read
Google source verification
tata_nexon.jpg

Tata Nexon

भारत की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनियों में से एक टाटा मोटर्स (Tata Motors) की मशहूर एसयूवी कार नेक्सॉन (Nexon) 2017 में लॉन्च होने के कुछ समय बाद ही देश भर में हिट हो गई थी। इसके बाद कंपनी ने 2020 में नेक्सॉन का फेसलिफ्ट एडिशन भी लॉन्च किया था। पिछले कुछ समय से नेक्सॉन देश में टाटा मोटर्स की सबसे ज़्यादा बिकने वाली कर होने के साथ ही देश की भी नंबर वन एसयूवी बन चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार टाटा नेक्सॉन दिसंबर 2021 में देश की सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई है।


दिसंबर में हुआ इतना इजाफा

कंपनी ने दिसंबर 2021 में नेक्सॉन की कुल 12,899 यूनिट्स की बिक्री की, जो पिछले साल किसी भी कंपनी की तरफ से सबसे ज़्यादा बिकने वाली एसयूवी रही। कंपनी ने दिसंबर 2020 में नेक्सॉन की कुल 6,835 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर पिछले महीने 6,064 ज़्यादा यूनिट्स की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही कंपनी ने ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 88.7% का इजाफा दर्ज किया।


यह भी पढ़ें - Skoda की यह शानदार 7 सीटर SUV अगले हफ्ते होगी देश में लॉन्च, 7 पॉइंट्स में समझे डिटेल्स

टाटा मोटर्स की हुई बल्ले-बल्ले

टाटा मोटर्स ने दिसंबर 2021 में कुल 35300 गाड़ियां बेची। वहीं दिसंबर 2020 में टाटा मोटर्स ने कुल 23,545 गाड़ियां बेचीं थी। ऐसे में कंपनी को ईयर टू ईयर बेसिस पर पिछले महीने 11,754 ज़्यादा गाड़ियों की बिक्री दर्ज की। इसके साथ ही कंपनी ने ईयर टू ईयर बेसिस पर बिक्री में 50% का इजाफा दर्ज किया। इसके साथ ही 2021 की आखिरी तिमाही में टाटा मोटर्स ने करीब 99,000 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री की। इतना ही नहीं, कंपनी ने 2021 में करीब 3.31 लाख गाड़ियों की बिक्री करके मार्केट में धूम मचा दी।

यह भी पढ़ें - SUV गाड़ियों ने दी पिछले साल डीज़ल को मज़बूती, इस साल क्या रहेगा हाल?