8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

6 एयरबैग्स और ADAS के साथ आएगी नई Tata Nexon, लॉन्च से पहले कीमत हुई लीक

All New Nexon: नई नेक्सॉन ने इस बार ADAS जैसे नए उपकरण भी मिलेगें, यानी अब यह और सेफ SUV बन जायेगी। Nexon Facelift का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Nissan Magnite से होगा।  

3 min read
Google source verification
nexon_2024.jpg

tata nexon

Tata Nexon Facelift: पहले से ही टाटा नेक्सॉन बेस्टसेलर कॉम्पैक्ट एसयूवी बन चुकी है। अन्य मॉडल्स की तुलना में लगातार इसकी बिक्री बढ़ रही है और इसका एक बड़ा कारण इसे 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग का मिलना है। बीच-बीच में टाटा ने इसके डिजाइन में थोड़ा-बहुत अपडेट किया था, लेकिन इस बार इसके डिजाइन में कई बड़े सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है। नई नेक्सॉन ने इस बार ADAS जैसे नए उपकरण भी मिलेगें, यानी अब यह और सेफ SUV बन जायेगी। नई फेसलिफ्ट नेक्सॉन को भारत में इस साल के अंत तक जा फिर अगले साल पश किये जाने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है। Nexon Facelift का सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Kia Sonet, Hyundai Venue और Nissan Magnite से होगा। हाल ही में Nexon facelift को टेस्टिंग के दोरान स्पॉट किया गया है।



Nexon फेसलिफ्ट के डिजाइन में होंगे बदलाव

रिपोर्ट्स के मुताबिक नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट के डिजाइन में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। स्पाई शॉट्स से पता चलता है कि नेक्सॉन फेसलिफ्ट के फ्रंट में एलईडी लाइट बार होगा। बम्पर पर हेडलाइट्स को थोड़ा नीचे रखा गया है। ये बदलाव टाटा की आगामी गाड़ियों में भी देखने को मिल सकता है। नई नेक्सॉन इस बार एक दम नए डिजाइन में आ सकती है। नए मॉडल में इस बार नये अलॉय व्हील्स देखने को मिलेंगे, और ये बदलाव Nexon EV फेसलिफ्ट में भी किया जाएगा।

Nexon फेसलिफ्ट में पीछे की तरफ, हेडलैम्प्स को मौजूदा मॉडल के साथ इस्तेमाल किए गए वाई-आकार के तत्व के बजाय एक्स-आकार का प्रकाश तत्व मिल सकता है। नेक्सॉन फेसलिफ्ट के फ्रंट की तरह ही रियर में भी एलईडी स्ट्रिप होगी।



6 Airbags और ADAS से होगी लैस

इंटीरियर की बात करें तो नई Nexon फेसलिफ्ट के टॉप-स्पेक वेरिएंट में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे प्रीमियम फीचर्स मिलने की उम्मीद है। एक और संभावना एक नया 7 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट टीएफटी क्लस्टर है। अपहोल्स्ट्री को भी अपडेट किए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि इसमें स्पेस पहले की तरह समान ही होगा। नए मॉडल पहली बार ADAS से लैस होगी।

यानी यह पहली 4 मीटर से कम लम्बाई वाली SUV बन जायेगी जिसमें यह खूबी मिलेगी। नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, iRA कनेक्टिविटी प्लेटफॉर्म, वॉयस कमांड, रेन सेंसिंग वाइपर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कूल्ड ग्लोव बॉक्स जैसे फीचर्स को शामिल किया जाएगा। इतना ही नहीं इसमें 6 एयरबैग्स भी मिलेंगे।



IMAGE CREDIT: carwale


इंजन और पावर:

Nexon फेसलिफ्ट नई 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जोकि 125 PS की अधिकतम पावर और 225 Nm का पीक टॉर्क देगा। इसे डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन (DCT) के साथ पेश किया जाएगा। मौजूदा 1.2-लीटर पेट्रोल यूनिट 120 PS और 170NM टॉर्क मिलता है। नेक्सन का 1.5 लीटर डीजल इंजन जारी रहेगा। यह 115PS और 260 NM टॉर्क बनाता है।

ट्रांसमिशन विकल्पों में 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी शामिल हैं। Nexon को ईको, सिटी और स्पोर्ट के ड्राइव मोड्स के साथ पेश किया गया है, जिसे फेसलिफ्ट वर्जन के साथ जारी रखा जाएगा। Nexon को एक CNG वेरिएंट भी मिलने की उम्मीद है, जिसे इस साल के अंत में लॉन्च किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Hero ने लॉन्च कर दी नई Splendor, अब देगी 68 kmpl की माइलेज