
नई दिल्ली: कारों के क्रैश टेस्ट कराने वाली एजेंसी Global NCAP के टेस्ट में टाटा नेक्सॉन सबसे मजबूत suv बनकर उभरी है। Tata Nexonको इस टेस्ट में एडल्ट्स के ड्राइविंग करने पर 4 स्टार और माइनर्स के बैठने पर 3स्टार मिले है।यहां ध्यान देने लायक बात ये है कि टाटा की नेक्सॉन 4स्टार पाने वाली अकेली कार नहीं है बल्कि Zest को भी 4 स्टार मिल चुके हैं। Global NCAP के जनरल सेक्रेटरी David Ward का कहना है कि टाटा नेक्सॉन की ये कार उन मानकों में, जो कि भारत में अक्टूबर 2017 से लागू हैं , पर खरी उतरी है। और
Published on:
07 Aug 2018 04:45 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
