
ये हैं 4 सबसे असुरक्षित कारें, एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर पर मंडराता है जान का खतरा
नई दिल्ली: भारत मैं बहुत सारी कार कंपनियां को जो आए दिन नए फीचर्स से लैस कारें लॉन्च करती रहती हैं। इन फीचर्स ड्राइवर और पैसेंजर सेफ्टी फीचर सबसे अहम है जिसके बगैर कोई भी कार बेकार है। लेकिन इसके बावजूद कई ऐसी कारें हैं जो बेहद ही असुरक्षित हैं और इनमें एक्सीडेंट के दौरान ड्राइवर और कार में बैठी सवारियों की जान जाने का ख़तरा बना रहता है। आज हम आपको ऐसी ही 4 खतरनाक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।
टाटा जेस्ट: साल 2016 में हुए ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टाटा की सेडान जेस्ट फेल साबित हुई थी। इस कार को अगली सीट की सिक्योरिटी के मामले में 0 और पीछे वाली को 1 स्टार दिया गया था।
मारुति स्विफ्ट: ग्लोबल NACP क्रैश टेस्ट में भारत में बिकने वाली मारुती स्विफ्ट को ड्राइवर सेफ्टी के मामले में 0 और पैसेंजर सेफ्टी के मामले में 1 स्टार मिला था।
हुंडई इयॉन: साल 2016 में हुए क्रैश टेस्ट में ड्राइवर की सेफ्टी के मामले में इस कार को 0 और पिछली सीट को सेफ्टी के मामले में 2 स्टार मिले थे।
रेनो डस्टर: साल 2017 किए गए सेफ्टी टेस्ट में बिना एयरबैग वाली रेनो डस्टर फ्लॉप साबित हुई थी। आगे की सीट के लिए इस कार को 0 और पिछली सीट की सुरक्षा के लिए इस कार को 2 स्टार मिले थे। बता दें कि यह रैंकिग Global NCAP (न्यू कर असेसमेंट प्रोग्राम) के क्रैश टेस्ट में दी गयी थी।
Published on:
26 Jul 2018 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
