28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हाइब्रिड अवतार में आ रही है Tata की ये बेस्ट सेलिंग SUV, एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा शानदार माइलेज़

Tata Nexon कंपनी की बेस्ट सेलिंग SUV है, सेफ़्टी के मामले में भी बेहद ही शानदार कार है। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में इसे 5 स्टार रेटिंग मिली है। इसकी लोकप्रियता का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि कंपनी हर महीने इसके तकरीबन 9,000 से 10,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है।

2 min read
Google source verification
tata_nexon_hybrid-amp.jpg

Tata Nexon SUV

हाइब्रिड तकनीक ऑटो सेक्टर में तेजी से मशहूर हो रही है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki लंबे समय से अपने वाहनों में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कर रही है। अब टाटा मोटर्स भी इसी राह पर चलने को तैयार है। हाल ही में कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी Tata Nexon के हाइब्रिड वर्जन को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है।

टाटा मोटर्स न केवल नई कारों को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है, बल्कि मौजूदा मॉडलों को भी नई तकनीक से अपडेट करने में लगा है। जानकारी के अनुसार कंपनी अगले 3 से 4 सालों में बाजार में 7 नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। मौजूदा समय में कंपनी के व्हीकल पोर्टफोलियो में नेक्सॉन और टिगोर इलेक्ट्रिक कारें मौजूद हैं। इसके अलावा टाटा अल्टॉज और पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन की ख़बरें आ रही हैं।

टीम बीएचपी में छपी रिपोर्ट के अनुसार अब Tata पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड पावरट्रेन पर काम कर रहा है, जिसका इस्तेमाल कंपनी पहली बार अपनी मशहूर एसयूवी Nexon में करेगी। टेस्टिंग के दौरान जिस मॉडल को देखा गया है उसे नेक्सॉन माइल्ड हाइब्रिड वर्जन बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।


हाइब्रिड सिस्टम से क्या होगा लाभ:

हाइब्रिड वर्जन Nexon को आगामी CAFE और BSVI उत्सर्जन मानदंडों को पूरा करने में मदद कर सकता है। ये नई तकनीक कार के माइलेज को भी बेहतर बनाने में मदद करेगा। हाल ही में पेट्रोल-डीजल की कीमत में आए उछाल के कारण वाहन निर्माता कंपनियों का ध्यान तेजी से बेहतर माइलेज वाली कारों के निर्माण की तरफ गया है।

मौजूदा समय में इस सब -4 मीटर एसयूवी में कंपनी 1.2-लीटर की क्षमता का 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जो 118bhp और 170Nm का टार्क पैदा करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) के साथ आता है। ये कंपनी की बेस्ट सेलिंग वाहन है कंपनी हर महीने इसके तकरीबन 9,000 से 10,000 यूनिट्स की बिक्री कर रही है।