
टाटा की जिस सब कॉम्पैक्ट एसयूवी नेक्सॉन का कार प्रेमी पिछले कई माह से इतंजार कर रहे थे आज वो पूरा हो गया है। टाटा की पहली सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सॉन आज भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। कंपनी इस कार को चार वेरिएंट्स - XE, XM, XT और XZ+ के साथ पेश किया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.85 लाख रुपए रखी गई है। कंपनी ने इस कार की बुकिंग इस माह 11 सितंबर से शुरू कर दी थी। इसका बुकिंग अमाउंट 11,000 रुपए रखा गया है।
टाटा इंपैक्ट डिजाइन पर विकसित
नेक्सॉन को टाटा इंपैक्ट डिजाइन पर विकसित किया गया है। इसे हेक्सा,टियागो और हाल में लॉन्च की गई सेडान कार टिगोर के प्लेटफॉर्म पर विकसित किया गया है। इस कार के इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह कार ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों में उपलब्ध होगी।
इंजन और पॉवर स्पेसिफिकेशन
इसमें 1.2-लीटर का तीन-सिलेंडर टबोचार्ज्ड रैवेट्रॉन पेट्रोल इंजन दिया है। इस इंजन के साथ यह कार 5000 rpm पर 108 bhp पावर और 2000-4000 rpm पर 170 Nm टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है। जो कि 3750 rpm पर 108 bhp पावर और 1500-2750 rpm पर 260 Nm टॉर्क जनरेट करता है। टाटा की यह कार 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आएगी।
ये है कार के खास फीचर्स
इंटीरियर की बात करें तो नई नेक्सन में कीलेस, पुश स्टार्ट बटन, रिवर्स पार्किंग कैमरा,एप्पल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो,फ्लिप डाउन सेंट्रल कंसोल और 6.5 इंच इंफोटैनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए है। वहीं सेफ्टी फीचर्स के लिए कार में एंटी ब्रेकिंग लॉक सिस्टम ABS और EBD, कॉर्नर स्टेबिलिटी कंट्रोल, रियर कैमरा दिए गए है। मार्केट में इस कार की टक्कर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा, हुंडई क्रेटा, फोर्ड ईकोस्पोर्ट और महिंद्रा TUV 300 से होगी।
ये है अलग—अलग वेरिएंट्स की कीमत
नैक्सन वेरिएंट्स— पेट्रोल — डीजल
XE - ₹ 5,85,000 - ₹ 6,85,000
XM- ₹ 6,49,900 - ₹ 7,39,900
XT- ₹ 7,29,900 - ₹ 8,14,900
XZ+ - ₹ 8,44,900 - ₹ 9,29,900
XZ+ -Dual Roof - ₹ 8,59,900 - ₹ 9,44,900
Published on:
21 Sept 2017 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
