6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जमकर बिक रही हैं ये 3 कॉम्पैक्ट SUV, कम कीमत में बेहतर स्पेस के साथ मिलता है शानदार माइलेज़

Hyundai Venue 6.99 लाख रुपये से 11.87 लाख रुपये एक्स-शोरूम दिल्ली की कीमत पर बेची जाती है। जिसमें तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल का प्रयोग किया गया है।

2 min read
Google source verification
hyundai_venue-amp.jpg

Hyundai Best Selling car

भारतीय वाहन निर्माताओं ने साल 2021 में कई उतार-चढ़ाव देखे। हालांकि कोविड और सेमीकंडक्टर चिप की कमी के बावजूद कंपनियां अपनी ब्रिकी में इजाफा करने में कामयाब रही। कॉम्पैक्ट एसयूवी की लगातार बढ़ती मांग ने एसयूवी और क्रॉसओवर सेगमेंट की बिक्री को बढ़ावा दिया है, जिसमें 2021 में इसकी बाजार हिस्सेदारी 38 प्रतिशत के आंकड़ें को पार कर गई। फिलहाल हम आपके लिए लेकर आए हैं, 2021 में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी की जानकारी:


Maruti Vitara Brezza

मारुति सुजुकी की विटारा ब्रेज़ा 2021 में कॉम्पैक्ट एसयूवी बिक्री चार्ट में सबसे ऊपर है। इस लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी ने वर्ष 2020 में 83,666-यूनिट की बिक्री के मुकाबले देश में 1,15,962 इकाइयों की बिक्री की है, जिसके साथ इसकी सेल में 39 प्रतिशत की जबरदस्त वृद्धि देखी है। बता दें, विटारा ब्रेज़ा सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी की कीमत 7.61 लाख रुपये से 11.19 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच रखी है, इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (105PS / 138Nm) मिलता है, जिसे मानक के रूप में 5-स्पीड मैनुअल और वैकल्पिक 4-स्पीड एटी के साथ जोड़ा जाता है। Maruti Vitara Brezza एक लीटर पेट्रोल में करीब 19 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

Tata Nexon

टाटा नेक्सॉन ने ब्रिकी में साल 2021 में 122 प्रतिशत की भारी वृद्धि देखी है। भारतीय वाहन निर्माता ने 2020 में 48,841-यूनिट की बिक्री की तुलना में 2021 में नेक्सॉन कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1,08,577 इकाइयां बेचीं। Tata की इस सब-4m SUV की कीमत 7.29 लाख रुपये से 13.34 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) है,

Tata Nexon दो इंजन विकल्पों 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल (120PS / 170Nm) और 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल (110PS / 260Nm) के साथ भारत में सेल की जाती है, बता दें, दोनों इंजन को स्टैंडर्ड 6-स्पीड एमटी और वैकल्पिक 6-स्पीड एएमटी के साथ जोड़ा जाता है। माइलेज की बात करें तो नेक्सॉन 21.5 kmpl का माइलेज देने में सक्षम है।

ये भी पढ़ें : हर महीनें 5 हजार से भी कम रुपये खर्च करके घर लें आए ये 7-सीटर कार, मिनटों में जानें पूरा प्रोसेस



Hyundai Venue


हुंडई की किफायती सब कॉम्पेक्ट एसयूवी वेन्यू सिर्फ 570 इकाइयों से दूसरे स्थान से चूक गई। कंपनी ने 2020 में 82,428-यूनिट की बिक्री की तुलना में 2021 में वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी की 1,08,007 इकाइयां बेचीं। जिससे इसकी सेल में 31 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। हुंडई वेन्यू 6.99 लाख रुपये से 11.87 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) में बेची जाती है।

ये भी पढ़ें : Tata BlackBird SUV भारत में होगी लॉन्च, Hyundai Creta को देगी कड़ी टक्कर, मिल सकता इलेक्ट्रिक का भी विकल्प


Venue को तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर पेट्रोल (5-स्पीड मैनुअल के साथ), 1.5-लीटर डीजल (6-स्पीड MT के साथ) और 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल (6-स्पीड मैनुअल, वैकल्पिक 7-स्पीड डीसीटी के साथ) सेल किया जाता है। वहीं इसका टर्बो-पेट्रोल मैनुअल शिफ्टर के साथ वैकल्पिक 6-स्पीड आईएमटी (क्लच-लेस) के साथ भी उपलब्ध है। माइलेज की बात करें तो यह कार 21 से 22 तक माइलेज देने में सक्षम है।