30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CNG अवतार में आ रही हैं Tata की ये 3 दमदार कारें, पावर के साथ अब मिलेगी ज्यादा माइलेज

टाटा मोटर्स (Tata Motors)अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार लेकर आ रही है। इससे पहले टाटा ने टियागो और टिगोर का CNG वर्ज़न लॉन्च किया था,जिनकी बिक्री भी काफी बढ़िया हो रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
tata_cng_suvs.jpg


मारुति सुजुकी की तरह अब Tata Motors भी देश में CNG कारों पर फोकस करने में लगी है और इसकी शुरुआत कंपनी ने पहले ही टियागो और टिगोर CNG के रूप में कर दी है। अब खबर यह आ रही है कि टाटा अपनी तीन और गाड़ियों को CNG अवतार में लेकर आ रही है। ताकि कंपनी के CNG पोर्टफोलियो में विस्तार हो सके।अब जिस तरह से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है उसे देखते हुए तो अभी ब्जुई CNG कारें ही किफायती साबित हो रही। आइये जानते हैं...

रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा मोटर्स अपनी सबसे ज़्यादा बिकने वाली Punch, Nexon और Altroz का CNG अवतार लेकर आ रही है। इससे पहले टाटा मोटर्स ने टियागो और टिगोर का CNG वर्ज़न लॉन्च किया था,जिनकी बिक्री भी काफी बढ़िया हो रही है। कंपनी अगले साल (2023) में इन तीनों गाड़ियों के CNG मॉडल लेकर आएगी । इन तीनों गाड़ियों के अलावा कंपनी कुछ अन्य वाहनों के भी CNG मॉडल लेकर आ रही है । लेकिन इसके बारे में कंपनी की तरफ से अभी किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिली है।

देश में टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में Punch, Nexon और Altroz शामिल हैं, ऐसे में इनके CNG अवतार के आने से बिक्री में इजाफे की उम्मीद है, कीमत के बारे में अभी तक कोई जानकारीं नहीं मिली है लेकिन माना रहा है कि पेट्रोल-डीजल के मुकाबले इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है । इस समय देश में CNG कार बाजार में मारुति सुजुकी का दबदबा है। ऐसे में अब टाटा की नई CNG रेंज से ग्राहकों को ही फायदा होने वाला है।