
लॉन्चिंग से पहले ही लीक हो गई टाटा की इस सस्ती कार की डीटेल्स, जानें कब होगी लॉन्च
नई दिल्ली: हाल के दिनों में टाटा ने अपने पोर्टफोलियो में कई शानदार कारों को जोड़ा है और टाटा की इन हाइपरफार्मेंस कारों को लोग भी काफी पसंद कर रहे हैं। अब टाटा अपनी सक्सेसफुल हैचबैक कार टाटा टियागो का एक नया मॉडल Tata Tiago XZ+ लाने वाली है। आपको मालूम हो कि दिसंबर के 12 तारीख को इस कार की लॉन्चिंग है। लेकिन लॉन्चिंग से पहले ही इस कार की सारी डीटेल्स लीक हो गई है।
टियागो में मैकेनिकली कोई बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसमें भी 85hp की पावर वाला 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 70hp की पावर वाला 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा। दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं।
लीक हुई तस्वीर के मुताबिक,टाटा टियागो का ये वेरिएंट नेक्सान के कलर में मिलेगा। वहीं नए मॉडल में व्हील्स, टिगोर सिडान के पेट्रोल वेरियंट में यूज होने वाले 15-इंच अलॉय व्हील्स मिलेंगी। इसकी ग्रिल और प्रोजेक्टर हेडलाइट्स भी टिगोर जैसी होंगी। इसमें हाल ही में Tigor XZ+ में दिया गया 7-इंच वाला टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलने की उम्मीद है, जो ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपॉर्ट के साथ आएगा। नई टियागो में क्लाइमेट कंट्रोल और पावर-फोल्डिंग विंग मिरर्स फीचर भी देखने को मिलेंगे।
कीमत- कीमत की बात करे तो इसकी कीमत 5.7 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।
Published on:
01 Dec 2018 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
