26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सामने आई tata tiago और tata tigor की डीटेल्स, जानें किन खूबियों से होगी लैस

अब फाइनली JTP ने अपने पहले प्रोडक्ट टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी की डिटेल्स सार्वजनिक कर दी है। दोनों ही कारों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन बाहर आई हैं।

2 min read
Google source verification
tigor

सामने आई tata tiago और tata tigor की डीटेल्स, जानें किन खूबियों से होगी लैस

नई दिल्ली: टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को सबसे पहले इसी साल हुई ऑटो एक्सपो 2018 में दुनिया के सामने लाया गया था। उस समय सबकी निगाहें कार के परफॉरमेंस पर थी क्योंकि जयेम ऑटो अपनी दमदार मैकेनिकल रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है। अब फाइनली JTP ने अपने पहले प्रोडक्ट टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी की डिटेल्स सार्वजनिक कर दी है। दोनों ही कारों की टेक्निकल स्पेसिफिकेशन बाहर आई हैं।

आपको मालूम हो कि इन दोनो कारों का बाजार में बेसब्री से इंतजार किया जा रहा था। गौरतलब है कि इन दोनों कारों को टाटा मोटर्स और कोयंबटुर बेस्ड जयेम ऑटो ने मिलकर बनाया है।

इन दोनों कारों को कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। दोनों ही कारों में कई अपग्रेड किये गए हैं कारों को देखते ही ये बदलाव पता चल जाते हैं। टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के फ्रंट बंपर को बढ़ाया गया है और यह अब पहले से ज्यादा आक्रामक लगता है। साथ ही इसमें नए ग्रिल भी लगाए गए हैं। इसके अलावा इनके फ्रंट में आपको डुअल-चेंबर प्रोजेक्टर हेडलैंप और जेटीपी की बैजिंग देखनो को मिलती है। टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी के साइड प्रोफाइन में आपको नए के रूप में 15-इंच का डायमंड-कट ब्लैक और सिल्वर अलॉय व्हील लगा मिलेगा।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी की परफॉरमेंस ही नहीं, कारों के अंदर भी काफी कुछ बदला गया है। दोनों कारों में कंट्रास्ट रेड के साथ ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। इसके अलावा इनमें ऐल्युमिनियम पेडल्स, नया सीट फैब्रिक और लेदर फिनिश वाली स्टीयिरंग वील देखने को मिलेगी। नई कारों में वॉइस कमांड्स और नेविगेशन असिस्ट के साथ 8 स्पीकर इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी दिया गया है।

टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी को स्टैंडर्ड टियागो और टिगोर से अलग करता है वो है इसका 1.2-लीटर का रेवोट्रॉन टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन। स्टैंडर्ड वर्जन में भी यही इंजन लगा है पर जयेम ऑटो की कारीगरी से इसका आउटपुट पहले से ज्यादा है। ये इंजन अब अधिकतम 112 बीएचपी की पावर और 150 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसका गियर रेशु बदला गया है ताकी इसके एक्सीलेरेशन को बढ़ाया जा सके।

टाटा मोटर्स का दावा है कि दोनों नई कारें 10 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेंगी। परफॉर्मेंस के आधार पर दोनों कारों में किए गए बदलावों में बेहतर हैंडलिंग के लिए स्टिफर सस्पेन्शन, लोअर राइड हाइट और इलेक्ट्रिक पावर स्टीयरिंग के लिए चौड़े टायर और स्पोर्टी ट्यूनिंग शामिल है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें, तो दोनों परफॉर्मेंस बेस्ड कारों में एबीएस+ईबीडी और ट्विन एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं।

टाटा मोटर्स ने इन दोनों नई कारों की कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है। हालांकि, टाटा टिगोर जेटीपी की कीमत 6 लाख रुपये और टिगोर जेटीपी की कीमत इससे करीब एक लाख रुपये ज्यादा रहने की संभावना है। दोनों कारें पूरे भारत में टाटा डीलर्स पर बेची जाएंगी।