19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CNG अवतार में आते ही इस सस्ती सेडान ने मचाई धूम, शानदार माइलेज़ के चलते बिक्री में पूरे 111% का इजाफा

Tata Tigor कॉम्पैक्ट सेडान सेग्मेंट में काफी मशहूर है। टाटा टिगोर अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित वाहन है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है। पेट्रोल इंजन के साथ ही ये कार CNG वेरिएंट और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ भी आती है।

3 min read
Google source verification
tata_tigor_cabin-amp.jpg

Tata Tigor Interior

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों ने वाहन मालिकों के माथे पर बल ला दिया है। वहीं नई कार खरीदने वाले भी अब दूसरे ईंधन विकल्पों की तरफ तेजी से मुखर हो रहे हैं। बीते दिनों देश की सबसे बड़ी वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors ने घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कॉम्पैक्ट सेडान कार Tata Tigor के नए CNG वेरिएंट को पेश किया था। नए ईंधन विकल्पों के साथ बाजार में आने के बाद इस कार की बिक्री जबरदस्त इजाफा देखने को मिला है। इसके अलावा ये कार इलेक्ट्रिक अवतार में भी बिक्री के लिए उपलब्ध है।

पिछले महीने, भारतीय बाजार में टाटा टिगोर की कुल 4,091 इकाइयाँ बेची गईं, जो कि साल-दर-साल (YoY) आधार पर 110.98 प्रतिशत की भारी बिक्री वृद्धि है, पिछले साल फरवरी में सेडान की 1,939 इकाइयों की बिक्री हुई थी। Tigor की बिक्री में बढ़ोतरी का सबसे बड़ा कारण CNG और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन विकल्पों को माना जा सकता है। पिछले साल अगस्त में Tata Motors ने Tigor EV को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था और इस साल जनवरी में Tigor i-CNG की बिक्री शुरू हुई थी।

यह भी पढें: वाहन मालिक सावधान! 1 अप्रैल से पहले करा लें ये काम वरना देना होगा भारी जुर्माना

पेट्रोल इंजन के साथ ही CNG और इलेक्ट्रिक अवतार में आने के चलते ये कार ग्राहकों को व्यापक विकल्प प्रदान कर रही है और यही इसकी सफलता का प्रमुख कारण भी है। जनवरी 2022 में, टिगोर की मासिक बिक्री का आंकड़ा 2,952 था, जो फरवरी 2022 में महीने-दर-महीने (MoM) बिक्री के मुकाबले 38.58 प्रतिशत ज्यादा है। Tigor की शानदार बिक्री का एक और प्रमुख कारण इसका सेफ्टी फैक्टर है। टाटा टिगोर अपने सेगमेंट में सबसे सुरक्षित वाहन है, जिसे ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों के लिए 4-स्टार सुरक्षा रेटिंग दी गई है।


Tata Tigor में क्या है ख़ास:

टाटा टिगोर भारतीय बाजार में कुल 6 वेरिएंट्स में केवल पेट्रोल इंजन के साथ आती है। कंपनी ने इस कार में 1.2 लीटर की क्षमता का 3 सिलिंडर युक्त इंजन का इस्तेमाल किया है। जो कि 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है।

जहां तक फीचर्स की बात है तो इस कार में पुश स्टार्ट/स्टॉप, कीलेस एंट्री, ऑटोमेटिक एयरकंडिशन, 7 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जिसे आप एप्पल कार प्ले और एंड्रॉयड ऑटो से कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को शामिल किया गया है। सेफ्टी के तौर पर इस कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), ब्रेक एसिस्ट, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


कीमत और माइलेज:

इसके पेट्रोल और सीएनजी वेरिएंट की कीमत 5.82 लाख रुपये से लेकर 8.44 लाख रुपये के बीच है। सामान्य तौर पर ये कार 20 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से मारुति डिजायर, होंडा अमेज और हुंडई ऑरा जैसी कारों को टक्कर देती है। वहीं इसके Tigor EV की कीमत 12.24 लाख रुपये से लेकर 13.39 लाख रुपये के बीच है। ये कार सिंगल चार्ज में 306 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसे चार्ज होने में तकरीबन 8 घंटे का समय लगता है। हालांकि इसके साथ फास्ट चार्जिंग सिस्टम भी मिलता है, जिससे ये कार महज 1 घंटे में ही तकरीबन 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है।