27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आज लॉन्च होगा Tata Tiago और Tata Tigor का JTP वर्जन

इस कार को बनाने के लिए जयेम ऑटोमोटिव्स और टाटा ने आपस में साझेदारी की है। इससे पहले कार की टेस्टिंग के दौरान इसकी कई स्पाई फोटोज भी

2 min read
Google source verification
jtp

26 अक्टूबर को लॉन्च होगी Tata Tiago और Tata Tigor का JTP वर्जन

नई दिल्ली: अक्टूबर का महीना कार शौकीनों के लिए बेहद खास है, क्योंकि इस महीनें में कई सारी कारें एक साथ लॉन्च होने वाली है। लेकिन इनमें से कुछ कारें ऐसी हैं जिनका लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। इन्ही में शामिल है टाटा मोटर्स की टाटा टियागो जेटीपी और टिगोर जेटीपी। आज टाटा मोटर्स अपनी इस इन मोस्ट अवेटेड कारों को लॉन्च करने वाले हैं।आपको मालूम हो कि इन कारों को कंपनी ने Auto Expo 2018 में पेश किया था। इस कार को बनाने के लिए जयेम ऑटोमोटिव्स और टाटा ने आपस में साझेदारी की है। इससे पहले कार की टेस्टिंग के दौरान इसकी कई स्पाई फोटोज भी सामने आ चुकी हैं।

आपको बता दें कि इन कारों में कंपनी ने काफी सारे कॉस्मेटिक चेंज किये हैं। स्टाइलिंग और लुक्स के अलावा इस कार में Tiago JTP और Tigor JTP दोनों में ज्यादा पावरफुल टर्बोचार्ड्ड इंजन दिया गया है।

इंजन-

The Tiago JTP और Tigor JTP दोनों ही कारों में 1.2-लीटर का टर्बोचार्ड्ड, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। हालांकि इसके इंजन को री-ट्यून किया गया है, जो 5,000 rpm पर 110 Bhp का मैक्सिमम पावर और 2,000-4,000 rpm पर 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। Tiago और Tigor JTP दोनों ही कार्स केवल मैन्युअल ट्रांसमिशन को स्पोर्ट करेंगे। इनमें 5-स्पीड का गियरबॉक्स दिया जाएगा।

लुक्स और फीचर्स में हुए ये बड़े बदलाव-

दोनो ही कारों में कई सारे कॉस्मेटिक चेंज किए गए हैं लेकिन जिन चेंजेज पर सबसे ज्यादा ध्यान जाता है वो कार के बोनेट पर एयर इनटेक, रीफ्रेश ब्लैक ग्रील, रीडिजाइन बंपर्स और ग्रिल पर जेटीपी का होना है। इसके साथ ही इसमें साइड स्कर्ट्स, 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, एसी वेंट्स पर रेड एक्सेंट्स और एल्युमिनियम पेडल्स दिए गए है, जो इन कार्स को स्पोर्टी लुक देते हैं।

कीमत- हालांकि कीमत के बारे में आधिकारिक रूप से अभी तक कोई खुलासा नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि दोनों कारें 6-8 लाख रुपए की रेंज में हो सकती हैं।

इन कारों से होगा मुकाबला-

फीचर्स के मुताबिक इन मॉडल्स का मुकाबला Baleno RS और Polo GT से होगा।