
टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 'मॉडल Y' S3XY लॉन्च, फोन से होगी ऑपरेट
नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी 'मॉडल Y' S3XY से पर्दा उठा दिया है। आपको मालूम हो कि ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। 'मॉडल Y' S3XY को $39,000 यानि लगभग 27 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि aerodynamic डिजाइन और शानदार बैट्री टेक्नोलॉजी के चलते ये कार बाकी इलेक्ट्रिक कारों से कम एनर्जी में ज्यादा दूरी तय कर सकती है। ये कार मात्र 3.5 सेकेंड में 0-98 किमी की स्पीड पकड़ सकती है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 241 किमी प्रति घंटा है।
माइलेज- आपको बता दें कि टेस्ला की ये कार सिंगल चार्ज में स्टैंडर्ड बैट्री में 370 और लॉन्ग रेंज में 483 किमी तक चल सकता है।
आपको बता दें कि इस कार की लॉन्चिंग भले ही हो गई है लेकिन इसके लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी बिक्री 2020 तक शुरू होगी।
Updated on:
18 Mar 2019 11:40 am
Published on:
15 Mar 2019 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
