scriptटेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY लॉन्च, 483 किमी है माइलेज | TESLA'S NEW ELECTRIC SUV MODEL 'Y' S3XY LAUNCHED, KNOW THE DETAILS | Patrika News
कार

टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY लॉन्च, 483 किमी है माइलेज

इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY लॉन्च
241 किमी प्रति घंटा है टॉप स्पीड
2020 से शुरू होगी बिक्री

Mar 18, 2019 / 11:40 am

Pragati Bajpai

टेस्ला

टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY लॉन्च, फोन से होगी ऑपरेट

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY से पर्दा उठा दिया है। आपको मालूम हो कि ये कंपनी की तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी। ‘मॉडल Y’ S3XY को $39,000 यानि लगभग 27 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इस कार की सबसे खास बात ये है कि aerodynamic डिजाइन और शानदार बैट्री टेक्नोलॉजी के चलते ये कार बाकी इलेक्ट्रिक कारों से कम एनर्जी में ज्यादा दूरी तय कर सकती है। ये कार मात्र 3.5 सेकेंड में 0-98 किमी की स्पीड पकड़ सकती है साथ ही इसकी टॉप स्पीड 241 किमी प्रति घंटा है।

500 रूपए में किसी भी कार के टायर मिलते हैं इस मार्केट में, दूर-दूर से आते हैं लोग

tesla car
माइलेज- आपको बता दें कि टेस्ला की ये कार सिंगल चार्ज में स्टैंडर्ड बैट्री में 370 और लॉन्ग रेंज में 483 किमी तक चल सकता है।
Marazzo और Inova को पछाड़ Maruti की ये कार बनी नंबर 1, जानें पूरी खबर

आपको बता दें कि इस कार की लॉन्चिंग भले ही हो गई है लेकिन इसके लिए अभी लोगों को इंतजार करना होगा, क्योंकि इसकी बिक्री 2020 तक शुरू होगी।

Home / Automobile / Car / टेस्ला की पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ‘मॉडल Y’ S3XY लॉन्च, 483 किमी है माइलेज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो