
ये हैं भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाली 5 किफायती कारें, माइलेज जानकर हैरान रह जाएंगे
दुनिया में हर कोई चाहता है कि उसके पास अपनी एक कार हो, जिसमें वो अपने परिवार के साथ घूमने जाए। एक आम आदमी के पास अगर किफायती कार है जो ज्यादा खर्चा नहीं करवाती है तो सोचिए उसकी लाइफ बहुत अच्छी होगी गई है। आज हम आपको भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली पांच किफायती कारों के बारे में बात रहे हैं।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी ऑल्टो पहले पायदान पर है। मारुति सुजुकी ऑल्टो(Maruti Suzuki Alto) में 998 सीसी का 12-वी के सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 67.1 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। 5 सीट वाली ये कार काफी बेहतरीन है। 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आती है। ये कार पेट्रोल के साथ-साथ सीएनजी विकल्प में भी आती है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर दूसरे पायदान पर है। इंजन और पावर की बात की जाए तो डिजायर (पेट्रोल) में 1.2 लीटर का के सीरीज पेट्रोल इंजन है जो कि 82 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस इंजन ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ भी आता है। डीजल वेरिएंट की बात की जाए तो इसमें 1.3 लीटर का मल्टीजेट इंजन है जो कि 74 बीएचपी की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है। 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस होकर इंजन आता है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी बलेनो तीसरे पायदान पर है। इंजन और पावर मारुति सुजुकी बलेनो में 1197 सीसी का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर वीटीवीटी पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 6000 आरपीएम पर 83 बीएचपी की पावर और 4000 आरपीएम 115 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी स्विफ्ट चौथे पायदान पर है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट में 1.2 लीटर के सीरीज पेट्रोल इंजन है जो कि 84 पीएस की पावर और 115 एनएम का टार्क जनरेट करता है। वहीं इसके डीजल वेरिएंट में 1.3 लीटर डीडीआईएस डीओएचसी इंजन है जो कि 75 पीएस की पावर और 190 एनएम का टार्क जनरेट करता है।
सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में मारुति सुजुकी वैगन आर पांचवें पायदान पर है। इंजन और पावर इंजन और पावर की बात की जाए तो इस कार में 998 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 67 बीएचपी की पावर और 90 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
Published on:
24 Aug 2018 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
