
इन कारों पर मिल रहा है 50 हजार से लेकर 14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट, जल्द खरीदें
देश में जानी-मानी कंपनियां इस फेस्टिवल सीजन पर नवरात्री और दिवाली को देखते हुए अपनी सेल में इजाफा करने के लिए एक से बढ़कर एक बेहतरीन कारें पर बंपर डिस्काउंट दे रही हैं। अगर आप कोई नई कार खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आपके पास इससे अच्छा मौका और कोई भी नहीं हो सकता है। ऑटोमोबाइल कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं।
मारुति सुजुकी ऑल्टो 800
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 में 796 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 47 बीएचपी की पावर और 69 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 24.7 किमी का माइलेज दे सकती है। इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
महिंद्रा की एसयूवी पर 70 हजार रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सैलून ( BMW 7 Series Saloon )
इंजन और पावर की बात की जाए तो इस बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज सैलून में 6592 सीसी का 12 सिलेंडर वाला इंजन दिया गया है जो कि 600 बीएचपी की पावर और 800 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करेगा। माइलेज की बात की जाए तो ये कार प्रति लीटर में 7.46 किमी का माइलेज दे सकती है। ये कार सिर्फ 3.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ लेती है। अधिकतम रफ्तार की बात की जाए तो ये कार 250 किमी प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। कीमत की बात की जाए तो इस कार की एक्स शोरूम कीमत लगभग 2.45 करोड़ रुपये है। इस कार की खरीद पर ग्राहकों को 14 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
Published on:
14 Oct 2018 01:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
