28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस एक स्पेयर पार्ट की मदद से अापकी KTM DUKE बन जाएगी पॉवरफुल रेसिंग बाइक

अगर आपके पास ktm duke है तो आपको नई रेसिंग बाइक खरीदने की जरूरत नहीं है, बल्कि आप मंत्रा संस्था के स्पेयर पार्ट्स से ही इसे रेसिंग

2 min read
Google source verification
ktm duke

इस एक स्पेयर पार्ट की मदद से अापकी KTM DUKE बन जाएगी पॉवरफुल रेसिंग बाइक

नई दिल्ली: Ktm Duke का नाम लेते ही दिमाग में एक पॉवरफुल स्टाइलिश बाइक की इमेज उभरती है लेकिन रफ्तार के शौकीनों के लिए ये काफी नहीं है। भीड़-भाड़ वाले शहरों में रोजमर्रा में इसे चलाना आम बात है लेकिन अगर बात हवा से बात करते हुए प्रोफेशनल रेसर्स की तरह बाइक चलाने के मामले में पीछ रह जाती है। अगर आप भी ये कमी महसूस करते हैं तो अब आपको इसके लिए नई प्रोफेशनल बाइक खरीदने की जरूरत नहीं बल्कि आप मंत्रा रेसिंग संस्था के स्पेयर पार्ट्स को यूज कर अपनी केटीएम को रेस बाइक में बदल सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड ने पेश की अब तक की सबसे बेहतरीन कस्टम बाइक, फीचर्स जान मुंह से निकलेगा धाकड़

मंत्रा रेसिंग संस्थान ने ktm बाइक के 2 वेरिएंट में मोडीफिकेशन किया है। मंत्रा ने इन रेसिंग बाइक्स की टेक्नोलॉजी में चेंज करके इन्हे प्रोफेशनल रेसिंग बाइक बना दिया है।सबसे खास बात ये है कि इस टेक्निकल प्रोसेस के लिए मंत्रा ने अपने स्पेयर पार्ट्स का इस्तेमाल किया है।स्पेयर पार्ट्स लगाने के बाद इस बाइक की परफार्मेंस तीन गुना बढ़ गई है।

पुरानी कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ध्यान रखें ये बातें

आपको मालूम हो कि दुनिया की पहली रेसिंग बाइक प्रोडक्शन बाइक को मोडीफाई करके ही बनाई गई थी। मंत्रा संस्था ने इसके लिए काफी रिसर्च किया उसके बाद उन्होने स्पेयर पार्ट बनाया जिसका इस्तेमाल करके कोई भी ktm बाइक रेसिंग बाइक में बदल जाती है।

केटीएम ड्यूक को नया रुप देने के लिए मंत्रा के शरन जयराम ने बाइक को ट्यून किया। उन्होनें खुद के बनाये हुए कोड्स का इस्तेमाल किया। इन कोड्स में फ्यूल फिलींग और इग्नीशन मैप को भी शामिल किया गया था।चलिए अब आपको बताते हैं मंत्रा के इन स्पेयर प्राट्स के बारे

होंडा सिटी की कीमत में ये कंपनी ला रही है लैम्बॉर्गिनी के लुक्स और फीचर्स वाली कार

अगर अगर आप ईंधन की खपत बढ़ाए बिना अपनी बाइक को पॉवरफुल बनाना चाहते हैं, तो मंत्रा का रेसिंग स्टेज 1 ECU आपके काम आ सकता है।इसके इस्तेमाल के बाद टेस्टिंग के दौरान प्रोडक्शन लेवल की केटीएम ड्यूक जो कि, 10.35bhp की पॉवर और 3.2Nm का टॉर्क प्रदान करती है उसकी पॉवर बढ़कर 53.25bhp की हो गयी और बाइक ने 39.2Nm का टॉर्क प्रदान किया।

वहीं स्टेज 2 के स्पेयर पार्ट्स कस्टमर्स की डिमांड के आधार पर किए जाते हैं।इसमें स्टॉक इंजन को ड्रॉप इन एयर फिल्टर के साथ ट्यून करना और मंत्रा परफॉरमेंस एक्जास्ट या दोनो को ट्यून करवा सकते हैं।

इन स्पेयर पार्ट्स की कीमत 2700 रू से शुरू होती है।