
नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान कभी नहीं मुसीबत
नई दिल्ली: लोग अक्सर दिसंबर के महीने मे कार खरीदने से परहेज करते हैं क्योंकि दिसंबर महीने में कार के रजिस्ट्रेशन से कार एक साल पुरानी हो जाती है। कुछ हद तक ये बात सही भी है लेकिन अगर आप जनवरी में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तब भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। ताकि नई कार खरीदते समय आप अपने लिए बेस्ट कार खरीद सकें
टेस्ट ड्राइव लेना- नई कार खरीदने जा रहे हैं डील फाइनल करने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और याद रखें टेस्ट ड्राइव उसी कार की हो, जिसे आप खरीदने जा रहे हैं।
एक्सेसरीज जरूरत से लें- अगर आपका बजट कार तक ही सीमित है तो गैर जरूरी एक्सेसरीज पर फालतू खर्च करने से बचें और आपका टार्गेट सिर्फ कार पर ही होना चाहिए। इसमें आपको याद रखने की चीज है कि कोरोजन प्रोटेक्शन, पेंट सीलेंट, फैब्रिक प्रोटेक्शन जैसी चीजें बाद में भी लग सकती हैं।
सबसे कम कोट्स लें- कार खरीदना आपका फैसला लेकिन ये फैसला किसी के भी दबाव में न लें। सेल्समैन से सबसे कम कीमत पर कार की कोट्स लें और अनुमानित कॉस्ट फिगर लें, ताकि शोरूम में आप एक फाइनल कीमत पर ही मोलभाल करें।
फाइनेंस प्रोसेस- फाइनेंस स्कीम से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही कार की डिलीवरी लें। जब तक आपकी कार की फाइनेंस प्रक्रिया पूरी न हो जाए तब तक कार की डिलीवरी न लें। क्योंकि कार की डिलीवरी लेने के बाद ये आपकी जिम्मेदारी हो जाती है।
Published on:
26 Dec 2018 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
