2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान कभी नहीं मुसीबत

नई कार खरीदने जा रहे हैं डील फाइनल करने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और याद रखें टेस्ट ड्राइव उसी कार की हो

less than 1 minute read
Google source verification
new car deal

नई कार खरीदने जा रहे हैं, तो इन बातों का रखें ध्यान कभी नहीं मुसीबत

नई दिल्ली: लोग अक्सर दिसंबर के महीने मे कार खरीदने से परहेज करते हैं क्योंकि दिसंबर महीने में कार के रजिस्ट्रेशन से कार एक साल पुरानी हो जाती है। कुछ हद तक ये बात सही भी है लेकिन अगर आप जनवरी में कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तब भी आपको कुछ बातों का ख्याल रखने की जरूरत है। ताकि नई कार खरीदते समय आप अपने लिए बेस्ट कार खरीद सकें

टेस्ट ड्राइव लेना- नई कार खरीदने जा रहे हैं डील फाइनल करने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव जरूर लें और याद रखें टेस्ट ड्राइव उसी कार की हो, जिसे आप खरीदने जा रहे हैं।

लोगों को खूब पसंद आ रही है ktm 125, जानें क्या है इस बाइक में खास

एक्सेसरीज जरूरत से लें- अगर आपका बजट कार तक ही सीमित है तो गैर जरूरी एक्सेसरीज पर फालतू खर्च करने से बचें और आपका टार्गेट सिर्फ कार पर ही होना चाहिए। इसमें आपको याद रखने की चीज है कि कोरोजन प्रोटेक्शन, पेंट सीलेंट, फैब्रिक प्रोटेक्शन जैसी चीजें बाद में भी लग सकती हैं।

सबसे कम कोट्स लें- कार खरीदना आपका फैसला लेकिन ये फैसला किसी के भी दबाव में न लें। सेल्समैन से सबसे कम कीमत पर कार की कोट्स लें और अनुमानित कॉस्ट फिगर लें, ताकि शोरूम में आप एक फाइनल कीमत पर ही मोलभाल करें।

2019 जनवरी में लॉन्च होगी मर्सिडीज की वी क्लास MPV, कीमत के बारे में बड़ा खुलासा

फाइनेंस प्रोसेस- फाइनेंस स्कीम से पूरी तरह संतुष्ट होने के बाद ही कार की डिलीवरी लें। जब तक आपकी कार की फाइनेंस प्रक्रिया पूरी न हो जाए तब तक कार की डिलीवरी न लें। क्योंकि कार की डिलीवरी लेने के बाद ये आपकी जिम्मेदारी हो जाती है।