
नई दिल्ली : अक्सर देखा जाता है कि लोग रिलैक्स करने के लिए या मौसम बदलने पर रात में घूमने निकल पड़ते हैं। लेकिन इसी लॉन्ग ड्राइव पर अक्सर लोग कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका उन्हें गंभीर परिणाम भुगतना पड़ता है। इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ बातों के बारे में बताएंगे जिनका लॉन्ग ड्राइव पर जाते वक्त ध्यान रखना बेहद जरूरी हो जाता है।
कार चेक करने के बाद ही निकलें -
लॉन्ग ड्राइव पर निकलने से पहले कार को ठीक से चेक कर लें । हेडलैम्प्स,फॉग लैम्प्स को चेक करने के साथ कार में कूलेंट की मात्रा को भी चेक कर लें । बल्कि कोशिश करें कि एक्स्ट्रा कूलेंट साथ में रख लें। गाड़ी में इंजन ऑयल की भी जांच कर ले, अगर ऑयल की मात्रा कम है तो टॉप-अप करा लें।
हवा का प्रेशर पता करना है बेहद जरूरी-
टायर्स में हवा का प्रेशर सही होने से गाड़ी अच्छी चलती है साथ ही माइलेज बेहतर मिलती है। इतना ही नहीं हवा ठीक होने पर पंचर होने के चांस कम रहते हैं।
सूनसान रास्तों पर न रोंके गाड़ी-
रात में हाईवे पर पर गाड़ी चलाते समय किसी सुनसान जगह पर गाड़ी न रोकें लेकिन फिर भी अगर ऐसा करना जरूरी हो तो गाड़ी किसी पेट्रोल पम्प या ढ़ाबे/रेस्टोरेन्ट पर रोकें। साथ ही पार्किंग इंडिकेटर का इस्तेमाल करना न भूलें।
केबन लाइट जलाकर ही करें ड्राइव-
रात में कार चलाते समय कैबिन लाइट ऑन न करें, इससे बाहर की लाइट समझने में दिक्कत होगी, साथ ही इससे बाहर चलते किसी भी इंसान को कार के अंदर बैठे लोगों को अंदर की स्थिति का पता न लग सके। यह सुरक्षा के लिहाज से भी बेहतर होता है
Published on:
06 Aug 2019 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
