13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रैपर बादशाह बेच रहे हैं अपनी BMW 640d, कीमत Fortuner से भी कम

बिक रही है रैपर बादशाह की bmw करोड़ों में मिलती है ये कार कीमत fortuner से कम

2 min read
Google source verification
BADSHAH

रैपर बादशाह बेच रहे हैं अपनी BMW 640d, कीमत Fortuner से भी कम

नई दिल्ली: बादशाह के गाने तो हम सबने सुने हैं Lyrics और Music के सिवाय एक और चीज जो हमारा ध्यान खींचती है। हम बात कर रहे हैं बादशाह के म्यूजिक वीडियोज में दिखने वाली कारों की। उनके म्यूजिक वीडियोज में आपने कई लग्जरी और स्पोर्ट्स कार को देखा होगा। इनमें एक नीले रंग की BMW 640d भी है। ये कार बादशाह की खुद की कार है जिसे अब वो बेचना चाहते हैं।

15 रूपए की कोल्डड्रिंक से चमकाएं लाखों की बाइक, हमेशा दिखेगी नई

2013 मॉडल वाली इस BMW 640d ने ओडोमीटर के हिसाब से 34,000 किलोमीटर का सफ़र तय किया है और इसकी कीमत 38 लाख रूपए रखी गयी है जो इसे टॉप मॉडल Toyota Fortuner से सस्ता बनाता है।

2013 मॉडल वाली ये BMW 640d फिलहाल दिल्ली के Luxury Rides शोरूम में उपलब्ध है। आपको बता दें कि रैपर बादशाह को इसमें कई बार चंडीगढ़ की सड़कों पर देखा गया है। 2013 में BMW 6-Series Gran Coupe को 86.4 लाख रूपए की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया था और ऑन-रोड लाते-लाते ये गाड़ी 1 करोड़ रूपए से ज़्यादा की पड़ती। इसके रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से पता चलता है की इस गाड़ी को 2028 तक काफिटनेस सर्टिफिकेट दिया गया है।

बाइक का माइलेज बढ़ाने के अचूक तरीके, हर महीने होगी हजारों की बचत

फीचर्स-BMW 640d वैरिएंट एक 2-डोर 4-सीटर वैरिएंट है और इसके इंटीरियर्स काफी लक्ज़रीयस हैं। इसमें एक 3.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगा है जो अधिकतम 313 बीएचपी और 630 एनएम पैदा करता है। ये गाड़ी मात्र 5.4 सेकेंड्स में 0-100 किमी/घंटे तक पहुँच जाती है। इस कार की टॉप स्पीड को सुरक्षा के लिए 249 किमी/घंटे पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से लिमिट किया गया है।

36 सालों बाद सड़कों पर रफ्तार भरेगी भारत की पहली Maruti Car, 1लीटर में चलती है 17 किमी

इसके अलावा 2013 640d में इलेक्ट्रॉनिक रूप से एडजस्ट होने वाली स्टीयरिंग व्हील, पॉवर सीट्स, एयरबैग्स, क्रूज़ कण्ट्रोल, HUD एवं और भी कई हाई एंड फ़ीचर्स मिलते हैं. इस गाड़ी के सारे सर्विस डीटेल्स भी मौजूद हैं। इस गाड़ी को कई पंजाबी वीडियो में इस्तेमाल किया गया है और इसका VIP रजिस्ट्रेशन नम्बर इसे और भी ख़ास बनाता है।

इस खास इंसान के लिए सलमान खान ने खरीदी करोड़ों की कार, नाम जानकर खुश हो जाएंगे आप

आपको बता दें कि इस कार के 2 से ज्यादा मालिक रहे हैं, यानि ये सेकेंड हैंड कार नहीं हैं।