3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस तरह से करेंगे ड्राइविंग तो आपकी कार भी देगी 40-45 kmpl का माइलेज

कार का माइलेज अगर 40kmpl हो तो, सुनकर ही आंखो में चमक आ जाती है न हाइपर मिलिंग से ये पॉसिबल है। दरअएसल हाइपर मिलिंग कार चलाने का

2 min read
Google source verification
hypermilling

इस तरह से करेंगे ड्राइविंग तो आपकी कार भी देगी 40-45 kmpl का माइलेज

नई दिल्ली: इंडियन मार्केट में कार की सफलता जिस एक बात पर सबसे ज्यादा डिपेंड करती है वो है माइलेज। हर इंसान कार खरीदते टाइम जो सवाल सबसे पहले पूछता है। वो यही होता है कि आखिर माइलेज कितना देगी। आपने देखा होगा अक्सर कंपनिया दावा करती हैं कि कार 30 तक का माइलेज देगी लेकिन असल में 25 के ऊपर माइलेज पॉसिबल नहीं होता।

अपडेट हुई रेनो की क्विड, इन शानदार फीचर्स से देगी महंगी कारों को टक्कर

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाइपर मिलिंग के जरिए कई ड्राइवर्स ने 30-40 तक का माइलेज हासिल किया है। एक Maruti Suzuki Dzire ओनर को तो 45.8 किमी/लीटर की अविश्वश्नीय माइलेज मिली थी।

ड्राइवर की इस एक आदत की वजह से कार का माइलेज हो जाता है कम, कहीं आप में भी तो नहीं...

कुछ ऐसे लोग हैं जिन्होंने ज़्यादा माइलेज पाने की कोशिश कर 32.3 किमी/लीटर की माइलेज हासिल किया। दरअसल ये सब संभव होता है हाइपर मिलिंग से और ये सारे आंकड़े सरकारी एजेंसी ARAI द्वारा किये जाते हैं।

वैज्ञानिकों ने बनाया ऐसा हेलमेट जो सुरक्षा देने के साथ सिर को रखेगा 'कूल-कूल'

क्या होती है हाइपरमिलिंग-

कितना संभव है हाइपरमिलिंग का प्रोसेस-

हाइपरमिलिंग से माइलेज गारंटीड बढ़ जाता है लेकिन सवाल ये उठता है कि इंडिया में ये प्रोसेस कितना सक्सेसफुल है।दरअसल यहां के मौसम को देखते हुए एसी न चलाया जाए ये संभव नहीं होता है और यहां लोग आगे रहने में यकीन रखते हैं ऐसे में हाइवे पर 60 की स्पीड में कार चलाना वो भी बिना किसी म्यूजिक के काफी बोरिंग हो जाता हैं।फिर भी अगर आप ये सब कर पाएं तो आपकी कार का माइलेज बढ़ना तय है।