7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

कार का माइलेज दोगुना करने के अचूक उपाय, कुछ ही दिनों में दिख जाएगा असर

जो लोग नियमित रूप से कार की सर्विस करवाते रहते हैं तो उनकी कार का इंजन हमेशा ठीक रहता है। इससे कार का माइलेज सामान्य से अधिक हो जाएगा।

2 min read
Google source verification
Car

कार का माइलेज दोगुना करने के अचूक उपाय, कुछ ही दिनों में दिख जाएगा असर

अक्सर लोगों के साथ क्या होता है कि जब नई कार खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से जितने माइलेज का दावा किया गया होता है उतना माइलेज मिल नहीं पाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो अब आपको इसके लिए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जी हां आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी कार से डबल माइलेज प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा कार का माइलेज मापने के कुछ अलग मापदंड होते हैं, अगर आप भी उसी प्रकार से कार चलाएंगे तो आपकी कार हमेशा बेहतरीन माइलेज देगी।

कार के टायरों में एयर प्रेशर हमेशा ठीक रखना चाहिए। अगर टायर में हवा सामान्य से कुछ कम होती है तो इसका सीधा असर माइलेज पर पढ़ता है। इसलिए अब से आप जब भी कार चलाएं तो कार टायर में एयर प्रेशर को चेक कर लें कि हवा पूरी है या नहीं।

ये भी पढ़ें- बाइक देगी 150 km का माइलेज, आज ही लगवाएं 500 रुपये का ये छोटा सा डिवाइस

जब कार स्टार्ट करें तो सबसे पहले उसे थोड़ी देर स्टार्ट ही रहने देना चाहिए और रेस नहीं देनी चाहिए। जब कार के इंजन का तापमान थोड़ा बढ़ जाए तो उसके बाद कार को कहीं लेकर जाएं। कई बार क्या होता है कि लोग खड़ी कार में ही रेस देते रहते हैं, जिससे इंजन अधिक तेल की खपत करने लग जाता है।

जो लोग नियमित रूप से कार की सर्विस करवाते रहते हैं तो उनकी कार का इंजन हमेशा ठीक रहता है। इसलिए आप नियमित रूप से कार में सभी तरह के ऑयल चेक करते रहिए, अगर कुछ कम लगता है तो इसको पूरा कीजिए इससे कार का माइलेज सामान्य से अधिक हो जाएगा।

ये भी पढ़ें- अपनी नॉर्मल बाइक में करें ये छोटा सा बदलाव, स्पीड में रेसिंग बाइक भी हो जाएगी फेल

कार की स्पीड के हिसाब से गियर में बदलाव करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार का माइलेज सामान्य से अधिक हो जाएगा। कार को हमेशा इसलिए पहले गियर में ही चलाना चाहिए।

अगर आप कार को हमेशा 55-60 की स्पीड में चलाएंगे तो कार का माइलेज डबल मिलेगा, क्योंकि कार जितनी ज्यादा स्पीड में चलेगी इंजन तेल की खपत उतनी ही ज्यादा करेगा। अब जब भी कार चलाएं तो उसे कम स्पीड पर ही चलाएं।