
कार का माइलेज दोगुना करने के अचूक उपाय, कुछ ही दिनों में दिख जाएगा असर
अक्सर लोगों के साथ क्या होता है कि जब नई कार खरीदते हैं तो कंपनी की तरफ से जितने माइलेज का दावा किया गया होता है उतना माइलेज मिल नहीं पाता है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा हो रहा है तो अब आपको इसके लिए बिल्कुल भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। जी हां आज हम आपको उन तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आप अपनी कार से डबल माइलेज प्राप्त कर सकते हैं। कंपनी के द्वारा कार का माइलेज मापने के कुछ अलग मापदंड होते हैं, अगर आप भी उसी प्रकार से कार चलाएंगे तो आपकी कार हमेशा बेहतरीन माइलेज देगी।
कार के टायरों में एयर प्रेशर हमेशा ठीक रखना चाहिए। अगर टायर में हवा सामान्य से कुछ कम होती है तो इसका सीधा असर माइलेज पर पढ़ता है। इसलिए अब से आप जब भी कार चलाएं तो कार टायर में एयर प्रेशर को चेक कर लें कि हवा पूरी है या नहीं।
जब कार स्टार्ट करें तो सबसे पहले उसे थोड़ी देर स्टार्ट ही रहने देना चाहिए और रेस नहीं देनी चाहिए। जब कार के इंजन का तापमान थोड़ा बढ़ जाए तो उसके बाद कार को कहीं लेकर जाएं। कई बार क्या होता है कि लोग खड़ी कार में ही रेस देते रहते हैं, जिससे इंजन अधिक तेल की खपत करने लग जाता है।
जो लोग नियमित रूप से कार की सर्विस करवाते रहते हैं तो उनकी कार का इंजन हमेशा ठीक रहता है। इसलिए आप नियमित रूप से कार में सभी तरह के ऑयल चेक करते रहिए, अगर कुछ कम लगता है तो इसको पूरा कीजिए इससे कार का माइलेज सामान्य से अधिक हो जाएगा।
कार की स्पीड के हिसाब से गियर में बदलाव करना चाहिए, अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी कार का माइलेज सामान्य से अधिक हो जाएगा। कार को हमेशा इसलिए पहले गियर में ही चलाना चाहिए।
अगर आप कार को हमेशा 55-60 की स्पीड में चलाएंगे तो कार का माइलेज डबल मिलेगा, क्योंकि कार जितनी ज्यादा स्पीड में चलेगी इंजन तेल की खपत उतनी ही ज्यादा करेगा। अब जब भी कार चलाएं तो उसे कम स्पीड पर ही चलाएं।
Published on:
24 Jun 2018 10:19 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
