
देश में सर्दी का मौसम शुरू हो चुका, लेकिन दिन के समय गर्मी अभी भी रहती है। लेकिन जो लोग रोजाना कार ड्राइव करते हैं, और ठीक से अपनी कार पर ध्यान नहीं देते उनकी गाड़ी अक्सर ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती हैं। वैसे ब्रेक डाउन कई कारणों से होता है, कुछ बेसिक बातों पर बिलकुल ध्यान नहीं देते जोकि अगर चलकर काफी बड़ा नुकसान पहुंचा देती हैं और आपकी कार ब्रेक डाउन का शिकार हो जाती है। इस रिपोर्ट में हम आपको कुछ ऐसे बातों की जानकारी दे रहे हैं जोकि आपकी कार को ब्रेक डाउन होने से बचा सकती हैं।
कूलेंट की सही मात्रा
कार के इंजन के लिए कूलेंट सबसे बेहद जरूरी होता है। अगर यह खत्म हो जाए तो आपकी कार बीच रास्ते में बंद भी हो सकती है। गर्मियों में कार का इंजन जल्दी से गर्म हो जाता है, ऐसे में कूलेंट इसे ठंडा रखने का काम करता है और साथ ही इंजन सीज होने से बचाता है। इसलिए heating से बचने के लिए कार में कूलेंट जरूर भरवा कर रखें नहीं तो आपको दिक्कत हो सकती है।
AC की सर्विस है जरूरी
अगर आप इस समय कार इस्तेमाल कर रहे हैं तो एयर कंडीशन (AC) की सर्विस जरूर करवा लें ऐसा करने से कार का AC बेहतर कूलिंग देगा और बेहतर परफॉरमेंस भी देगा। अक्सर देखने में आता है कि गैस लीकेज की समय आने लगती है और कूलिंग नहीं मिल पाती जिसकी वजह से गर्मी में हालत खराब होने लगती है। कोशिश कीजिये समय-समय पर रेडिएटर के साथ लगे फैन को भी चेक करें। क्योकिं कई बार फैन के न चलने की स्तिथि में गाड़ी गर्म होकर बंद पड़ जाएगी।
इंजन बेल्ट्स की जांच करें
अक्सर देखने में आता है कि कई बार इंजन बेल्ट्स टूटने लगती है क्योंकि ज्यादा चलने से रबर पिघलने लगती है। इतना ही नहीं बेल्स्ट्स में दरारें आ जाती है। बाद में इसकी वजह से बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। इसलिए समय-समय गाड़ी की बेल्ट्स की जांच करते रहें।
Updated on:
01 Nov 2022 05:07 pm
Published on:
01 Nov 2022 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
