31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महंगी नहीं इन गेमचेंजर सस्ती कारों ने बदला कार मार्केट, देखें तस्वीरें

आज हम आपको ऐसी ही कारें दिखाएंगे जो फीचर्स के मामले में शानदार है लेकिन किफायती भी।इन कारों ने ऐसा परफार्म किया कि इन्हें स्टैंडर्ड मानकर कारें बनने लगीं

2 min read
Google source verification
car dash

Renault Kwid - अपने के लिए बहुत बड़ी सफलता बन गयी थी. ये इंडिया की पहली छोटी कार थी जिसका डिजाईन SUV से प्रेरित था

Renault Kwid

Renault Kwid - अपने के लिए बहुत बड़ी सफलता बन गयी थी. ये इंडिया की पहली छोटी कार थी जिसका डिजाईन SUV से प्रेरित था

Ford ECOSPRT

Ford ECOSPRT-EcoSport ने सेगमेंट में टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन भी पहली बार लॉन्च किया था और किफायती सेगमेंट में आपातकालीन कॉल का फीचर पहली बार लाया था.

Tiago

Tiago- Tata Tiago इस सेगमेंट में पहली कार है जो माइलेज बढ़ाने के लिए ECO ड्राइविंग मोड ऑफर करती है. अपनी इसी खूबी के चलते टियागो मार्केट आते ही छा गई है।

Hyundai i20

Hyundai i20 - ये इंडिया की पहली प्रीमियम हैचबैक थी और इसने इस सेगमेंट को सभी गाड़ियों के लिए ओपन कर दिया था।