
Top 5 Hatchbacks November 2022: कार निर्माता कंपनियों ने अपनी सेल रिपोर्ट (November 2022) जारी कर दी है। बिक्री के लिहाज से पिछला महीना काफी अच्छा बीता है। ऑटो सेक्टर को उम्मीद है कि साल का आखिरी महीना भी अच्छा साबित होगा, क्योंकि इस महीने ग्राहकों को लुभाने के लिए कंपनियां काफी अच्छे डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं। दरअसल यह डिस्काउंट इसलिए दिया जाता है क्योंकि पुराना स्टॉक क्लियर किया जा सके। इसलिए कंपनियां हर हाल में गाड़ियों की सेल बढ़ाना चाहती है। अब अगर आप इस महीने एक नई हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको देश में बिकने वाली टॉप 5 कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं।
1. Maruti Suzuki Baleno
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने पिछले महीने 20,945 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने इसकी 9931 यूनिट्स की बिक्री की। ऐसे में इस बार कंपनी को बलेनो की बिक्री में 111% की बढ़त मिली। ऐसे में यह कार देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है।
2. Maruti Suzuki Alto
इसके अलावा मारुति सुजुकी की Alto देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है। पिछले महीने 15,663 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने इसकी 13,812 यूनिट्स की बिक्री की। इस बार इसकी बिक्री में 13% की बढ़त हुई।
3. Maruti Suzuki Swift
मारुति सुजुकी की स्विफ्ट तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी है । पिछले महीने कंपनी ने इसकी 15,153 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने इसकी 14,568यूनिट्स की बिक्री की। इस बार कंपनी को इस गाड़ी की बिक्री में 4% की बिक्री हुई है।
4. Maruti Suzuki WagonR
मारुति सुजुकी की WagonR चौथी सबसे बड़ी कार बनी है, कंपनी ने पिछले महीने इसकी 14,720 यूनिट्स की बिक्री की जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने इसकी 16,853 यूनिट्स की बिक्री की।
इस बार कंपनी को इस गाड़ी की बिक्री में 13% की गिरावट दर्ज हुई।
5. Hyundai Grand i10 NIOS
टॉप 5 बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में 5th नंबर पर हुंडई मोटर इंडिया की grand i10 NIOS रही है। इस कार की पिछले महीने 7,961 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि बीते साल की समान अवधि में कंपनी ने इसकी 5466 यूनिट्स की बिक्री की थी।
Published on:
10 Dec 2022 10:34 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
