
सांकेतिक तस्वीर
एंट्री लेवल कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी अपनी नई Alto को लेकर एक बार फिर से चर्चा में बनी हुई है। इस कार को इसी साल लॉन्च किये जाने की पूरी संभावना है, और लगातार इस नए मॉडल के बारे में अपडेट्स आ रहे हैं। पत्रिका की टीम भी आपको इस कार से जुड़ी जानकारियां दे रही है। इस बार नई Alto पूरी तरह से बदल जायेगी। इसमें नए प्लेटफ़ॉर्म से लेकर इंजन तक में बदलाव की संभावना हैं। लेकिन अब सवाल यह है कि भारत में लोग अब एंट्री लेकर कार सेगमेंट से शिफ्ट होकर प्रीमियम हैचबैक की तरफ बढ़ रहे हैं।
कभी टॉप पर रहने वाली Alto की बिक्री अब लगातार गिर रही है, जबकि सब-कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट और प्रीमियम हैचबैक कार सेगमेंट ग्राहकों की पसंद बन रहे हैं। अब ऐसे में सभी को इन्तजार है नई Alto का, और बात की भी उम्मीद जताई जा रही है कि क्या यह एंट्री लेवल कार सेगमेंट को बचा पाएगी, वैसे तो नए मॉडल में कई बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है लेकिन यहां हम आपको उन खास 5 बदलावों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो इस बार आपको New Altoकार में देखने को मिल सकते हैं।
1. नई Alto को मिलेगा नया प्लेटफ़ॉर्म
New Alto को इस बार मारुति के मॉड्यूलर हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इसी प्लेटफ़ॉर्म का इस्तेमाल मारुति सुजुकी अपने दूसरे मॉडल्स में करती है। इस प्लेटफ़ॉर्म पर इसे लाने का मकसद साफ ही कि कंपनी इस कार को स्ट्रोंग और हल्का बनाना चाहती है ताकि माइलेज बेहतर हो।
2. डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव
नई Alto का डिजाइन अब पूरी तरह से बदल जाएगा, यह यह नॉर्मल कार की तरह नहीं बल्की बोक्सी स्टाइल में आएगी, यह ठीक वैसा ही लगेगा जैसा मौजूदा वैगन-आर का डिजाइन है। नए मॉडल की उंचाई इस बार थोड़ी ज्यादा रहने की उम्मीद है ताकि हेडरूम के लिए पर्याप्त जगह मिल सके। नए मॉडल के फ्रंट, साइड और रियर लुक को पूरी तरह से बदल दिया जायगा। और इस बार इसका डिजाइन अप-मार्केट लग सकता है। अब तक देखे गए टेस्ट फोटो से पता चलता है कि नई ऑल्टो लंबी और चौड़ी होगी।
3. इस बार लंबी होगी फीचर्स की लिस्ट
रिपोर्ट्स के मुताबिक नई alto के इंटीरियर में नया डिजाइन देखने को मिल सकता है। यह डिजाइन इसके डैशबोर्ड से लेकर सीट्स तक में देखने को मिलेगा। डैशबोर्ड को ड्यूल टोन में भी लाये जाने की सम्भावना है। इसके अलावा कार के टॉप वेरिएंट में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कीलेस एंट्री, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, पावर स्टीयरिंग, हिल होल्ड असिस्ट और डुअल एयरबैग मिल सकते हैं, हालांकि, लागत बचाने के लिए, इसे मैनुअल एयर-कंडीशनिंग और सिंगल-पीस फ्रंट सीटों के साथ जारी रखने की उम्मीद है।
4. बड़ा बदलाव इंजन की तरह से
माना जा रहा है कि नई Alto में इस बार 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। सोर्स के मुताबिक कंपनी इस कार में वही इंजन को शामिल कर सकती है जोकि मौजूदा सेलेरियो को पावर देता है। यह इंजन बेहतर माइलेज के लिए पसंद किया जाता है। आपको बात दें कि ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता था।
5. गियरबॉक्स के ऑप्शन
मारुति ऑल्टो में अभी तक सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स की सुविधा मिलती थी लेकिन अब इस कार में 5 स्पीड AMT गियरबॉक्स की भी सुविधा मिल सकती है। पहले, मारुति अपने alto K10 के पेट्रोल इंजन के साथ AMT गियरबॉक्स की पेशकश करती थी।
Updated on:
08 Jun 2022 11:15 pm
Published on:
08 Jun 2022 11:11 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
