
SUV mileage: इस समय लोग कॉम्पैक्ट SUV मिड साइज SUV और फुल साइज़ SUV की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं और इनमें सबसे ज्यादा छोटी एसयूवी को पसंद किया जा रहा है। कम कीमत में आपको एसयूवी का मज़ा मिलता है। इतना ही नहीं कंपनियां बेहतर माइलेज का भी दावा करती हैं लेकिन कुछ समय बाद माइलेज में कमी देखने को मिलती है जिसकी वजह से जेब पर असर भी पड़ता है। हालाकि रोड्स पर हर दिन बढ़ता जा रहा है जिसकी वजह से भी इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज कम मिलती है। इसके अलावा SUV की कम माइलेज के कई कारण होते हैं जिन पर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते। यहां हम आपको कुछ ऐसे ख़ास टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी SUV की माइलेज को आसानी से बढ़ा सकते हैं साथ परफॉरमेंस भी काफी बेहतर हो सकती है।
सर्विस है ज़रूरी
अगर आप फ्री सर्विस के बाद रेगुलर सर्विस नहीं कराते तो यह आपकी गाड़ी की सेहत के लिए बिलकुल भी ठीक नहीं है। याद रखें समय पर सर्विस न कराना भी SUV की परफॉरमेंस के साथ माइलेज को भी गिरा देता है। इसलिए रेगुलर सर्विस कराएं ताकि आपकी गाड़ी न सिर्फ बढ़िया माइलेज देगी बल्कि ब्रेक डाउन का शिकार भी नहीं होगी।
क्लच का करें सही इस्तेमाल
SUV में बार-बार और बिना वजह क्लच का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत बढ़ने लगती है और साथ ही क्लच प्लेट्स को भी भारी नुकसान पहुंचता है। इसलिए जब जरूरत हो तब ही क्लच का इस्तेमाल करें। इतना ही नहीं ड्राइव के दौरान एक्सिलरेटर पेडल को आराम से दबाएं, ऐसा करने से आपकी गाड़ी में फ्यूल की खपत कम होगी।
लोअर गियर लगाने का सही तरीका
ड्राइविंग के दौरान लो गियर (lower gear) में आना पड़े तो एक्सिलरेटर बिल्कुल ना दबाएं क्योकि ऐसा करने से इंजन में फ्यूल की खपत बढ़ जाती है जिसकी वजह से माइलेज में कमी आने लगती है। इस बात का भी ध्यान रखें कि गियर झटके से न बदलें, आराम से बदलें वरना गियर अटकने या गियरबॉक्स के डैमेज होने की भी संभावना बढ़ सकती है।
SUV में न रखें फालतू सामान
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपनी SUV में जरूरत से ज़्यादा सामान रखते हैं, जिसकी वजह से गाड़ी का वज़न बढ़ जाता है। और ऐसे में इंजन को ज़्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत भी बढ़ जाती है। इसलिए अपनी SUV में उतना ही सामान रखें जितनी आपको जरूरत है।
टायर में हवा का प्रेशर चेक करें
SUV की माइलेज कम होने का एक बड़ा SUV ण यह होता है कि लोग टायर्स पर ध्यान नहीं देते, SUV में हवा कितनी होनी चाहिए इसका भी उन्हें अंदाजा नहीं होता। टायर्स में कम हवा के साथ लोग रोज़ाना सफर करते हैं, हवा कम होने की वजह से इंजन को ज़्यादा ताकत लगानी पड़ती है जिसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है और माइलेज में गिरावट होती है।
इंजन करें बंद दें अगर रेड लाइट हो
अक्सर देखने में आता है कि ट्रैफिक सिग्नल पर लोग अपनी SUV को ऑन ही रखते हैं, अब अगर सिग्नल पर एक मिनट से ज्यादा रुकना पड़े, तो इंजन बंद करने में भी फायदा है। ऐसा करने से फ्यूल की बचत होगी और माइलेज अपने आप ही ज्यादा मिलने लगेगी।
यह भी पढ़ें : Nitrogen Air: टायर्स के लिए क्यों वरदान है नाइट्रोजन एयर
ओवर स्पीड में गाड़ी न चलायें
अगर आप अपनी SUV से करते हैं प्यार तो ड्राइव के दौरान स्पीड लिमिट का भी रखें ध्यान। बेस्ट माइलेज के लिए SUV की स्पीड 40 kmph से 60kmph तक होनी जरूरी है। ऐसा करने से इंजन बेहतर परफॉरमेंस देता है साथ ही फ्यूल की खपत काफी कम हो जाती है। लेकिन अगर SUV की स्पीड 70 kmph से ज़्यादा की होती है तो फ्यूल की खपत तेज होने लगेगी और आपको माइलेज भी कम मिलेगी। इतना ही नहीं कम स्पीड में ड्राइव करने से गाड़ी आपके कंट्रोल में भी रहेगी।
एयर फिल्टर जांच है जरूरी
समय-समय पर SUV के एयर फ़िल्टर की सफाई बेहद जरूरी है, गंदे एयर फ़िल्टर की वजह से इसका सीधा असर इंजन पर पड़ता है और इसकी वजह से फ्यूल की खपत बढ़ जाती है। हर 2000 से 5000 किलोमीटर के बीच एयर फ़िल्टर की सफाई जरूर करवा लें।
इंजन ऑयल समय पर करें चेक
इंजन ऑयल की समय पर जांच बहुत जरूरी है वरना काफी नुकसान हो सकता है। अगर इंजन ऑयल काला पड़ने लगे और उसमें चिकनाहट भी कम होने लगे तो इंजन ऑयल नया डलवा लेना बेहतर रहता है, और अगर ऑयल कम हो गया है तो आप टॉप-अप भी करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Maruti Grand Vitara Vs Toyota Urban Cruiser Hyryder
Updated on:
04 Mar 2023 07:51 pm
Published on:
04 Mar 2023 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
