2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota Fortuner की शाही सवारी बिगाड़ देगी आपका बज़ट! इतनी महंगी हुई ये SUV

Toyota Fortuner फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट में काफी मशहूर है। लेकिन अब इस एसयूवी की सवारी ग्राहकों को और भी महंगी पड़ेगी, कंपनी ने इस SUV की कीमतों में 40,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है, जो कि सभी वेरिएंट्स के लिए भिन्न है।

2 min read
Google source verification
toyota_fortuner-amp.jpg

Toyota Fortuner

नए वित्तीय वर्ष में कदम रखते ही वाहन निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करना शुरू कर दिया है। हाल ही में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकुी ने घोषणा की है कि वो अपने व्हीकल लाइअप की कीमतों को अपडेट करने जा रही है। अब जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota ने अपनी मशहूर एसयूवी Fortuner के सभी वेरिएंट्स की कीमतों में इजाफा कर दिया है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर की शाही सवारी अब ग्राहकों को और भी महंगी पड़ी है, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस SUV की कीमतों में 40,000 रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक का इजाफा किया गया है, जो कि सभी वेरिएंट्स के लिए भिन्न है। कंपनी फुल साइज एसयूवी सेग्मेंट में टोयोटा फॉर्च्यूनर काफी मशहूर है और अब इसकी कीमत 31.79 लाख रुपये से लेकर 44.63 लाख रुपये तक हो गई है, जिसमें लीजेंडर मॉडल भी शामिल है।

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने इस एसयूवी की कीमतों को अपडेट करने के अलावा इसमें अन्य कोई बदलाव नहीं किया है। ये एसयूवी पहले की ही तरह उसी मैकेनिज्म और फीचर्स के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की कीमत में भी तकरीबन 56,000 रुपये तक का इजाफा किया है।


कैसी है नई Toyota Fortuner:

ये एसयूवी इंडियन मार्केट में कुल दो वर्जन स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर और लीजेंडर के तौर पर आती है, हालांकि इन दोनों में अलग-अलग इंजन और ड्राइव सिस्टम के अनुसार कई वेरिएंट्स हैं। अच्छी बात ये है कि ये पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है। कंपनी ने इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.7- लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया है जो कि, 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं डीजल वेरिएंट में 2.8-लीटर टर्बो डीजल इंजन दिया गया है जो कि 204PS की पावर और 500Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

फीचर्स की बात करें तो टोयोटा कनेक्टेड कार सुविधाओं के लिए ऐप्पल कारप्ले और टी-कनेक्ट के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (लीजेंडर के लिए 9-इंच यूनिट और स्टॉक फॉर्च्यूनर के लिए 8-इंच यूनिट) दिया गया है। स्टैंडर्ड और लीजेंडर दोनों वेरिएंट में अलॉय व्हील डिज़ाइन मिलते हैं: 18 इंच (स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर) और लीजेंडर में 20 इंच का डुअल-टोन अलॉय व्हील मिलता है। लीजेंडर में कुछ अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसमें 360-डिग्री पार्किंग कैमरा, वायरलेस चार्जिंग पैड, किक-टू-ओपन पावर्ड टेलगेट, एंबियंट लाइटिंग और एक नया डिज़ाइन किया गया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल हैं।