
Toyota Innova Crysta Limited Edition
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर इंडिया ने घरेलू बाजार में अपनी बेस्ट सेलिंग एमपीवी Innova Crysta का नया लिमिटेड एडिशन पेट्रोल मॉडल लॉन्च किया है। हाल ही में कंपनी ने इनोवा क्रिस्टा डीज़ल वेरिएंट की बुकिंग को आधिकारिक तौर पर बंद करने की घोषणा की थी। वहीं आगामी फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने इसके पेट्रोल मॉडल को नए क्लेवर में लिमिटेड एडिशन के तौर पर लॉन्च किया है। इस लिमिटेड एडिशन इनोवा क्रिस्टा की कीमत 17.45 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 19.02 लाख रुपये तक जाती है। जहां लिमिटेड एडिशन का बेस प्राइस रेगुलर पेट्रोल के मुकाबले कम है वहीं इसका टॉप मॉडल भी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ काफी किफायती है।
टोयोटा ने भारतीय ग्राहकों के लिए त्योहारी सीजन से पहले अपनी बिक्री को बढ़ावा देने के लिए इनोवा क्रिस्टा के इस लिमिटेड एडिशन (Limited Edition) वेरिएंट को लॉन्च किया है। इनोवा क्रिस्टा के लिमिटेड एडिशन में कुछ अतिरिक्त फीचर्स दिए गए हैं, जिन्हें पहले एक्सेसरीज़ के तौर पर पेश किया जाता था। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा एमपीवी सेगमेंट में सबसे पुराने मौजूदा मॉडलों में से एक है और अन्य लोगों के बीच मारुति एक्सएल 6, हुंडई अल्काजार और किआ कैरेंस जैसी कारों को टक्कर देती है।
इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन वेरिएंट रेगुलर कार के GX पेट्रोल मॉडल पर बेस्ड है। इसे मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ पेश किया गया है। लिमिटेड एडिशन में सात लोगों के बैठने की क्षमता होगी। इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), वायरलेस चार्जिंग सुविधा और हेड-अप डिस्प्ले (एचयूडी) सहित तीन नए फीचर्स को शामिल किया गया है। ख़ास बात ये है कि इन फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड शामिल किया गया है, इससे पहले ग्राहकों को इन फीचर्स के लिए तकरीबन 50,000 रुपये तक खर्च करने पड़ते थें। इसके अलावा ये एमपीवी पहले से ही 8 इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।
इस कार में कंपनी ने 2.7 लीटर की क्षमता का नेचुरल एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 166 PS की पावर और 245 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स से लैस है। कंपनी ने इस कार में सेफ़्टी का भी बखूबी ख्याल रखा है। इनोवा क्रिस्टा लिमिटेड एडिशन में सात एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, व्हीकल स्टैबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, आईएसओफिक्स एंकरेज और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर शामिल हैं। अन्य विशेषताओं में पावर्ड ड्राइवर सीट और क्रूज़ कंट्रोल भी दिया गया है।
Published on:
07 Sept 2022 05:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
