
Toyota Innova Crysta
अगस्त महीने की शुरुआत के साथ ही वाहन निर्माता कंपनियों की सेल्स रिपोर्ट आनी शुरू हो चुकी है। पिछले साल के इसी महीने के मुकाबले ज्यादातर कंपनियों ने ग्रोथ दर्ज की है। इसी तरह टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारत में अपने प्रीमियम थ्री-रो कार के साथ बिक्री के में जबरदस्त उछाल रजिस्टर की है। कंपनी ने घोषणा की है कि इनोवा एमपीवी को देश भर में अब तक 10 लाख से अधिक ग्राहक मिल चुक हैं।
इनोवा, जिसे अब भारत में इनोवा क्रिस्टा के रूप में पेश किया जाता है, देश में पेश की जाने वाली सबसे पुरानी एमपीवी कारों में से एक है। इस कार को बड़ी फैमिली से लेकर बिजनेस के प्रयोगों के लिए भी खूब इस्तेमाल किया जाता है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अपने सेग्मेंट की बेस्ट सेलिंग कारों में से एक है। हालांकि हाल ही में बाजार में किया कारेंस, एमजी हेक्टर प्लस, मारुति अर्टिगा जैसे कई मॉडलों ने ग्राहकों को लुभाने की कोशिश की है, लेकिन ग्राहकों के बीच जो क्रेज इनोवा को लेकर है वो सबसे दिगर है।
ये एमपीवी भारतीय बाजार में कुल 18 वेरिएंट्स में आती है, जिसकी शुरुआती कीमत 16.52 लाख रुपये है जो कि टॉप वेरिएंट तक तकरीबन 24.59 लाख रुपये तक जाती है। इसके अलावा तीन पंक्तियों वाली ये एमपीवी ग्राहकों को अलग-अलग सीटिंग लेआउट्स भी प्रदान करती है, जहां बात सीटिंग अरेंजमेंट की हो तो ये कार 8 सीटों के साथ भी उपलब्ध है।
Toyota Innova Crysta की ख़ास बातें:
टोयोटा की इस एमपीवी के लेटेस्ट मॉडल को कंपनी ने साल 2016 के ऑटो एक्सपो में पहली बार प्रदर्शित किया था, और इनोवा को इनोवा क्रिस्टा नाम दिया। पिछले मॉडल के मुकाबले ये आकार में बड़ी है, जिससे केबिन के भीतर बेहतर स्पेस मिलता है। इसकी लंबाई 4735 mm, चौड़ाई 1830 mm और उंचाई 1795 mm है, इसके अलावा इस कार में पूरे 2750 mm का शानदार व्हीलबेस मिलता है।
यह भी पढें: कीमत 3.39 लाख और मिलेगा 31Km का माइलेज! छोटी फैमिली के लिए बेस्ट हैं ये कारें
नई इनोवा में कंपनी ने 2.4-litre लीटर की क्षमता का 2GD FTV 4 सिलिंडर युक्त डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है, जो कि 150PS की पावर और 360Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं पेट्रोल वेरिएंट में 2.7 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो कि 166PS की पावर और 245Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। सामान्य तौर पर ये कार 12 से 15 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है। ख़ास बात ये है कि ये 7 सीटर और 8 सीटर दोनों लेआउट में बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 17.86 लाख रुपये से लेकर 26.54 लाख रुपये के बीच है।
मिलते हैं ये फीचर्स:
नेक्स्ट जेनरेशन इनोवा क्रिस्टा के इंटीरियर के डैशबोर्ड को वूडेन इंसर्ट और एडवांस इंस्ट्रमेंट क्लस्टर के साथ सजाया गया है। 8 इंच का बड़ा ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, इल्यूमिनेशन लैंप और सुरक्षा के लिहाज से, टॉप-एंड वेरिएंट में 7 एयरबैग मिलेंगे, जबकि ABS, EBD, ब्रेक असिस्ट और डुअल-एयरबैग पूरी रेंज में बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है।
Published on:
01 Aug 2022 04:48 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
