3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Toyota की कारें अगले महीने से हो रही हैं महंगी, आपकी जेब पर पड़ेगा इतना असर

Toyota ने एक आज अपने एक स्टेटमेंट में घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2022 से अपने मॉडलों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल सहित बढ़ती इनपुट लागत के कारण दाम बढ़ाने पड़े हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
toyota_to_hike_vehicle_prices.jpg

अगर आप इस महीने टोयोटा की नई कार या SUV खरीदने का मन बना रहे हैं तो जल्दी कीजिये क्योंकि अगले महीने से कंपनी की गाडियां महंगी होने जा रही हैं। कंपनी ने एक आज अपने एक स्टेटमेंट में घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2022 से अपने मॉडलों की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी। कच्चे माल सहित बढ़ती इनपुट लागत के कारण दाम बढ़ाने पड़े हैं। अपने ग्राहकों पर बढ़ती लागत के प्रभाव को कम करने के लिए कंपनी ने सभी सचेत प्रयास किए हैं। इस समय कंपनी Glanza,Urban Cruiser,Innova Crysta,Hilux,Fortuner,Camry और vellfire जैसे कारों को बेचती है। अभी हाल ही में कंपनी ने अपनी नई Glanza को पेश किया है जोकि कई अच्छे फीचर्स से लैस है

हाल ही में लॉन्च हुई 2022 Toyota Glanza

हाल ही में टोयोटा ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार Glanza को नए अवतार में लॉन्च किया था। इस कार में नया डिजाइन और फीचर्स देखने को मिलते हैं। नए मॉडल की कीमत 6.39 लाख रुपये से शुरू होती है। टोयोटा ग्लैंजा मारुति बलेनो का एक रिबैज वर्जन है। फीचर्स की बात करें तो इसमें नया 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और हेड-अप डिस्प्ले और 360-degree कैमरा को शामिल किया है। 2022 Glanza के इंफोटेनमेंट सिस्टम को टोयोटा आई-कनेक्ट फीचर से भी लैस किया गया है।

नई Glanza में बलेनो की तरह 4 सिलेंडर 1.2 लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया है। जोकि 90ps की पावर और 113nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5-स्पीड MT और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स से लैस है। इसमें आइडल स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी भी मिलती है। माइलेज की बात करें तो नई Glanza एक लीटर पेट्रोल में 22.9 किमी की माइलेज देती है।