13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पोर्टस कारों में Toyota का बजेगा डंका, 17 साल बाद इस कार के साथ होगी वापसी

ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीजर विडियो में टोयोटा ने जानकारी दी है कि नई सुप्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है

less than 1 minute read
Google source verification
toyota supra

स्पोर्टस कारों में Toyota का बजेगा डंका, 17 साल बाद इस कार के साथ होगी वापसी

नई दिल्ली: कार लवर्स के बीच Toyota की कारें बेहद पापुलर हैं लेकिन इस कंपनी की कारें खरीदना सभी के बस की बात नहीं होती। टोयोटा सिर्फ आम आदमी के लिए ही नहीं बल्कि स्पोर्ट्स की शानदार कारें भी बनाती है। अब पूरे 17 साल के बाद कंपनी स्पोर्टस कार सेगमेंट में वापसी कर रही है।

सरकार ने किया बड़ा बदलाव, मात्र 350 रुपए में बन जाएगा ड्राइविंग लाइसेंस

दरअसल 17 साल बाद शानदार स्पोर्ट्स कार Supra कंपनी के लाइन-अप में वापसी करने वाली है। इस कार का आखिरी प्रोडक्शन साल 2002 में किया गया था। अब जनवरी 2019 में होने डेट्रायट मोटर शो में कंपनी इसे फिर से लॉन्च करने की सोच रही है। लॉन्चिंग के तुरंत बाद इस कार की बिक्री शुरू हो जाएगी।

आपको बता दें कि इस कार को 2012 में टोयोटा और बीएमडब्ल्यू के बीच एक प्रोजेक्ट की सीरीज के तहत बनाना शुरू किया था। इसका प्रोडक्शन नई BMW Z4 के साथ किया जाएगा। पावर की बात करें, तो नई सुप्रा में बीएमडब्ल्यू से लिया गया 3.0-लीटर इंजन होगा। यह इंजन 340hp की पावर और 475Nm टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें 8-स्पीड जेडएफ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा, जो कार की रियर वील्ज में पावर देगा।

इस शानदार कार की सवारी करेंगे बिगबी, जन्मदिन पर खरीदी शानदार SUV

नई सुप्रा का वजन करीब 1,500 किलोग्राम होगा, जो पुरानी फोर्थ जनरेशन सुप्रा की तुलना में 14 किलोग्राम कम है। नई सुप्रा की बॉडी स्टील और ऐल्युमिनियम से बनाई जाएगी। कंपनी ने इसकी पूरी स्टाइलिंग के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है। ट्विटर पर पोस्ट किए गए टीजर विडियो में टोयोटा ने जानकारी दी है कि नई सुप्रा के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी गई है।