24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maruti Swift को टक्कर देने आ रही है Toyota Yaris हैचबैक, महज 5.5 सेकेंड में पकड़ेगी 100kmph की स्पीड

Toyota Yaris को कंपनी इससे पहले भी C-सेग्मेंट में पेश कर चुकी है, लेकिन अब इसके हैचबैक मॉडल को लॉन्च करनेे की तैयारी हो रही है। बाजार में आने के बाद ये कार मुख्य रूप से Maruti Swift को टक्कर देगी।

2 min read
Google source verification
toyota-yaris_hatchback-amp.jpg

Toyota Yaris

भारतीय बाजार में हैचबैक सेग्मेंट हमेशा से ही मशहूर रहा है। कम कीमत, बेहतर माइलेज और लो मेंटनेंस के चलते लोग इस सेग्मेंट की कारों को सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। जापानी वाहन निर्माता कंपनी Toyota इस सेग्मेंट अपनी मशहूर कार Yarish के हैचबैक मॉडल को इंडियन मार्केट में पेश करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में इस कार को टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर से स्पॉट किया गया है। बाजार में आने के बाद ये कार मुख्य रूप से Maruti Swift को टक्कर देगी।

यह भी पढें: Royal Enfield की इस बाइक को धड़ल्ले से खरीद रहे हैं लोग, बिक्री में पूरे 94% का इजाफा

Toyota Yaris भारतीय ग्राहकों के लिए कोई नया नाम नहीं है, कंपनी इस नाम से C-सेग्मेंट मॉडल को पहले भी पेश कर चुकी है। लेकिन अब इसे डिस्कंटीन्यू कर दिया गया है। अब कंपनी एक बार फिर से इस बैज का इस्तेमाल करने जा रही है, लेकिन इस बार इसे एक हैचबैक के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा।

एक्सप्रेस ड्राइव्स के अनुसार टेस्टिंग मॉडल को उत्तर प्रदेश में कहीं स्पॉट किया गया है, जिसे वैभव शर्मा द्वारा साझा किया गया है। हालांकि अभी कंपनी की तरफ से इस कार के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। हैचबैक सेग्मेंट में कंपनी की Glanza पहले से ही मौजूद है, जो कि मारुति सुजुकी बलेनो पर बेस्ड है।

यह भी पढें: इलेक्टिक कार खरीदने पर ये कंपनी दे रही है 3 लाख रुपये इंसेंटिव

टेस्टिंग के दौरान देखी गई कार Yaris का 4th जेनरेशन मॉडल है, जो कि टोयोटा के TNGA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। ये अपने सेग्मेंट की सबसे बेहतरीन कारों में से एक है। कंपनी ने इस कार को स्पोर्टी डिज़ाइन दिया है, इसमें अपस्वेप्ट हेडलैम्प्स के साथ ही बड़ा रेडिएटर ग्रिल देखने को मिलता है। इसके अलावा बंपर पर भी कुछ क्रीज लाइंस देखने को मिल रही हैं, जो कि इसे बोल्ड लुक देते हैं। कार के पिछले हिस्से में LED टेललाइट्स भी देखा जा सकता है।

इंजन की बात करें तो कंपनी ग्लोबल मार्केट में Yaris को तीन अलग-अलग पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ पेश करत है। जिसमें 1.0 लीटर, 1.5 लीटर नेचुरल एस्पायर्ड और 1.5 लीटर हाइब्रिड इंजन शामिल हैं। जो कि 5-स्पीड मनुअल, 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स के साथ आता है। हालांकि ये कार डीज़ल इंजन का विकल्प नहीं देती है। ग्लोबल मार्केट में यारिस का GR वर्जन भी उपलब्ध है, जो कि 1.6 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ आता है। दावा किया जा रहा है कि ये वेरिएंट महज 5.5 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम है।

फिलहाल इस कार से जुड़ी अन्य जानकारियों का सामने आना बाकी है। टोयोटा इंडिया के व्हीकल पोर्टफोलियो में Fortuner और Innova Crysta बेस्ट सेलिंग मॉडल्स हैं, इसके अलावा कंपनी मारुति सुजुकी के मशहूर कारों जैसे बलेनो और ब्रेजा पर बेस्ड Glanza और Urban Cruiser की बिक्री करती है।