
Upcoming Cars In India: कार बाजार के अगले कुछ महीने काफी खास होने वाले हैं...क्योंकि एक नहीं दो नहीं बल्कि कई कारें भारत में लॉन्च होने को तैयार हैं... मारुति सुजुकी से लेकर होंडा कार्स इंडिया अपनी-अपनी नई कारें लॉन्च करेंगी। अगर आपका भी इन दिनों एक नई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए काफी खास होने वाली हैं.. यहां हम आपको उन सभी कारों की जानकारी दे रहे हैं जोकि अगले महीने (जून 2023) में लॉन्च होने वाली हैं। एक्सपर्ट की मानें तो इस साल फेस्टिव सीजन से पहले ही ग्राहकों के पास एक नई कार के लिए कई ऑप्शन होंगे जिन्हें वो खरीद सकते हैं..
Maruti Jimny:
मारुति सुजुकी अब अपनी नई Jimny को लॉन्च करने के लिए रेडी है, यह जून महीने में लॉन्च की जा सकती है। बताया जा रहा है कि करीब चार साल बाद यह Gypsy को रिप्लेस करने के लिए तैयार है। इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति ने ऑटो एक्सपो 2023 में पांच-डोर जिम्नी को पेश किया था। इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड एटी ऑप्शन के साथ आएगा, यह इंजन 105PS और 134Nm का टॉर्क देता है।
Jimny में लो रेंज गियरबॉक्स के साथ 4X4 ड्राइवट्रेन स्टैण्डर्ड है। फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉशर के साथ एलईडी हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, छह एयरबैग और एक रियर पार्किंग कैमरा मिलेगा। बताया जा रहा है कि नई jimny की संभावित कीमत लगभग 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है।
Honda Elevate:
एक लंबे समय के इन्तजार के बाद होंडा कार इंडिया अपनी नई SUV को भारत में लॉन्च करने के लिए तैयार है... जी हां 6 जून को नई होंडा एलिवेट पेश की जायेगी और ऐसा माना जा रहा है कि यह हुंडई क्रेटा से लेकर ग्रैंड विटारा समेत अन्य वाहनों के लिएमुसीबत बन सकती है। करीब 6 बाद हमें होंडा की तरफ से एक नई गाड़ी मिल रही है। माना जा रहा है कि नई होंडा एलिवेट का डिजाइन कॉम्पैक्ट जरूर होगा लेकिन इसमें स्पेस काफी अच्छा मिलने की उम्मीद है।
सिटी से लेकर हाइवे के लिए इसमें 1.5-लीटर iVTEC पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इसमें एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, एक बड़ी टचस्क्रीन, वायरलेस चार्जिंग, एक डिजिटल ड्राइवर साइड डिस्प्ले, 6 एयरबैग तक और ADAS जैसे फीचर्स मिलेंगे।
ALL-NEW Citroen C3 Aircross:
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी Citroen ने अपनी मिड-साइज SUV को भारत में पेश किया है जोकि सीधे तौर पर Hyundai Creta को टक्कर देने आई है। हालाकि Citroen ब्रांड की क्वालिटी अभी तक बहुत ज्यादा इम्प्रेस नहीं कर पाई गई। लेकिन माना जा रहा है कि इस नए मॉडल के जरिये कंपनी मिड साइज़ SUV सेगमेंट में तगड़ा कॉम्पटिशन देने की तैयारी में है और अपनी जगह बनाने के लिए पूरा दम लगाएगी। इस नए मॉडल में 5 सीटर के साथ 5+2 सीटर ऑप्शन भी ग्राहकों को मिलने वाला है।
नए मॉडल की बिक्री इस साल जुलाई के आस-पास शुरू होगी और तभी इसकी कीमत का भी खुलासा होगा। इसकी लंबाई 4.3 मीटर, ऊंचाई 1654 mm और चौड़ाई 1796 mm है । इसमें 200 mm ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है।
यह भी पढ़ें: महिंद्रा की इन 3 गाड़ियों की डिलीवरी के लिए 2.53 लाख ग्राहक कर रहे हैं इंतजार
Published on:
31 May 2023 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
