16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुरानी कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो सकता है नुकसान

Old Car Buying Tips: एक समय था जब लोग पुरानी कार लेने से कतराते थे। पर अब समय बदल चुका है। आजकल बड़ी तादाद में लोग पुरानी कार खरीदते हैं। पुरानी कार का आज देश में अच्छा मार्केट भी है। पर पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। ऐसा नहीं करने पर नुकसान भी हो सकता है।

2 min read
Google source verification
buying-a-second-hand-car.jpg

Buying old car

अपनी कार लेने का सपना हर किसी का होता है। एक समय था जब हर व्यक्ति नई कार खरीदने की ख्वाहिश रखता था और पुरानी कार खरीदने से दूर भागता था। पर अब समय के साथ लोगों की सोच भी बदल चुकी है। आज देश में पुरानी कार का मार्केट काफी बढ़ चुका है। अब देश में बड़ी तादाद में लोग पुरानी कार खरीदते हैं। कई लोग तो नई कार की बजाय पुरानी कार खरीदने को ही तरजीह देते हैं। यूँ तो पुरानी कार खरीदना कई मामलों में फायदेमंद होता है, पर कुछ ऐसे मौके भी होते हैं जब इन्हें खरीदने की वजह से नुकसान हो सकता है। नुकसान से बचने के लिए पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रुरी होता है।

पुरानी कार खरीदने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

पुरानी कार खरीदने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना ज़रूरी है। इन बातों का ध्यान नहीं रखने से नुकसान भी हो सकता है। आइए नज़र डालते हैं उन बातों पर।

1. ओवरबजट जाने से बचे

पुरानी कार खरीदने से पहले हमेशा बजट तय कर लेना चाहिए। इस बजट को ध्यान में रखते हुए ही पुरानी कार खरीदनी चाहिए। ओवरबजट जाने से हमेशा बचना चाहिए।

2. कार की कंडीशन की सही से करें पड़ताल

पुरानी कार खरीदने से पहले कार की कंडीशन की सही से पड़ताल कर लेनी चाहिए। कार की इनर के साथ-साथ उसकी आउटर कंडीशन की भी सही से पड़ताल कर लेनी चाहिए। इसके लिए मैकेनिक की मदद भी ली जा सकती है।


यह भी पढ़ें- बॉम्बे हाई कोर्ट का फरमान - कार का टायर फटना नहीं है 'एक्ट ऑफ गॉड', इंश्योरेंस कंपनी को देना होगा मुआवजा

3. टेस्ट ड्राइव लेना न भूलें


पुरानी कार खरीदने से पहले उसकी टेस्ट ड्राइव लेना नहीं भूलना चाहिए। पुरानी कार की टेस्ट ड्राइव लेने से यह पता चल जाता है कि चलाने में कार सही है या नहीं। इससे बाद में परेशानी नहीं होती।

4. सही से करें असेसमेंट और सभी वैरिफिकेशन

पुरानी कार खरीदने से पहले सही से असेसमेंट कर लेना चाहिए। इसमें उसकी दूसरी गाड़ियों से तुलना, दूसरी जगह कीमत आदि शामिल हैं। इतना ही नहीं, पुरानी कार खरीदने से पहले उसके सभी डॉक्यूमेंट्स, सर्विस हिस्ट्री और नो क्रिमिनल रिकॉर्ड का भी वैरिफिकेशन कर लेना चाहिए। इससे बाद में परेशानी नहीं होती।

यह भी पढ़ें- कार में रखना ज़रूरी है PUC सर्टिफिकेट, नहीं तो लग सकता है हज़ारों का जुर्माना