
Volkswagen Virtus
Volkswagen Virtus: जर्मन ऑटोमेकर ने आज अपनी बहुप्रतिक्षित मिड साइज सेडान ऑल-न्यू वर्टस को भारत में पेश कर दिया है। इस कार को पुराने VW Vento के रिप्लेसमेंट के रूप में पेश किया गया है। जिसे ब्रिकी के लिए अधिकारिक तौर पर मई में लॉन्च किया जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि Virtus अपने फीचर्स, कंपोनेंट्स और इंजन को हाल ही में लॉन्च की गई स्लाविया के साथ साझा करता है। हालांकि, डिजाइन में दोनों मॉडल काफी अलग दिखाई देते हैं।
MQB A0 प्लेटफार्म
स्कोडा स्लाविया के समान, नया VW Virtus ब्रांड का दूसरा मॉडल है जो एमक्यूबी A0 प्लेटफॉर्म पर आधारित है। बता दें, कि दोनों कंपनियां एंट्री लेवल मॉडल विकसित करने के लिए इस आर्किटेक्चर का इस्तेमाल करेंगी। जिसे अलग-अलग व्हीलबेस के साथ हैचबैक, सेडान और एसयूवी सहित विभिन्न बॉडी स्टाइल के अनुकूल बनाया जा सकता है।
सेगमेंट का मिला सबसे लंबा व्हीलबेस
जैसा कि हमनें ऊपर बताया नई वर्टस देश में वेंटो की जगह लेगी। हालाँकि, यह 4541 मिमी लंबी, 1752 मिमी चौड़ी और 1487 मिमी उंची है, जिसका व्हीलबेस 2651 मिमी (सेगमेंट में सबसे लंबा) है। इसके फ्रंट में क्रोम सराउंड के साथ सिंगल स्लेट ग्रिल, इंटीग्रेटेड एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और दोनों तरफ फॉग लैंप के साथ एक चौड़ा एयर डैम है।
वहीं साइड प्रोफाइल को डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, एक शार्क फिन एंटीना, क्रोम इंसर्ट के साथ डोर हैंडल और कॉन्ट्रास्ट ब्लैक ORVMs से लैस किया गया है, और इस सेडान में रियर की तरफ एलईडी टेललैंप्स मिलते हैं, इसके साथ ही वीडब्ल्यू वर्टस जीटी लाइन ट्रिम में भी उपलब्ध होगा जिसमें फ्रंट फेंडर पर 'GT' बैजिंग दी जाएगी।
दो इंजन विकल्प
फॉक्सवैगन वर्टस को पॉवर देने के लिए 1.0 लीटर, 3-सिलेंडर युक्त TSI और 1.5 लीटर, 4-सिलेंडर युक्त TSI टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन का उपयोग किया गया है, जिसमें छोटी क्षमता वाली गैसोलीन इकाई 15bhp की पॉवर और 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आती है। वहीं बड़ी क्षमता वाली पेट्रोल मोटर 150bhp की पॉवर से लैस है, और इसे 6-स्पीड मैनुअल या 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कीमत की बात करें तो Virtus को भारत में 10 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
Updated on:
08 Mar 2022 12:38 pm
Published on:
08 Mar 2022 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
