
इस जुगाड़ से भारी बारिश में भी सब कुछ दिखेगा साफ-साफ, नहीं होगा एक्सीडेंट
नई दिल्ली: बारिश का मौसम शुरू हो चुका है।बारिश के मौसम में ड्राइविंग के दौरान विंड स्क्रीन का धुंधला होना सबसे बड़ी समस्या होती है।कई बार तो इतना बुरा हाल होता है कि वाइपर चलाने के बावजूद सामने की चीजें दिखाई नहीं देती और एक्सीडेंट हो जाते हैं। अगर आप भी ऐसी समस्या से रू-ब-रू हो चुके हैं तो आप समझ सकते हैं कि विंड स्क्रीन का धुंधला होना कितना खतरनाक हो सकता है। इसीलिए हम आपको आज ऐसा एक जुगाड़ बताएंगे जिसे आजमाने से भारी बारिश में भी आपकी विंडस्क्रीन चमचमाती रहेगी।
तंबाकू-
ये देसी नुस्खा हमेशा काम करता है।बारिश के मौसम में इस जुगाड़ को आजमाने से आपकी विंडस्क्रीन पर पानी टिकता नहीं है बल्कि तेजी से फिसल जाता है। इसके लिए आपको अपनी विंडस्क्रीन पर थोड़ी से तंबाकू लेकर रगड़नी होगी। तंबाकू को रगड़ने की वजह से शीशा चिकना हो जाता है और पानी तेजी से फिसल जाता है। इसके लिए आप सिगरेट, बीड़ी या खुली तंबाकू भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एक-2 सिगरेट की तंबाकू विंडस्क्रीन के लिए काफी होती है।
रेगमाल-
कई बार देखा जाता है कि वाइपर चलते तो हैं लेकिन वो पानी को क्लीन नहीं कर पाते यानि वाइपर की एज शार्प नहीं होती है। जिसकी वजह से सामने आने वाली चीजें साफ नजर नहीं आती। इस समस्या को खत्म करने के लिए आपको वाइपर चेंज करने की जरूरत नहीं है बल्कि सिर्फ वाइपर को ठीक करने की जरूरत है। इसके लिए आप रेगमाल की एक शीट लेकर उसे वाइपर के किनारों पर रगड़ दें इससे वाइपर के किनारों पर जमीं डस्ट और तेल जैसी चीजें साफ हो जाएगी और वाइपर नए जैसा काम करेगा।
Published on:
27 Jul 2018 11:52 am
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
